भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान चोरी और स्नैचिंग की वारदात में लिप्त 67 आरोपी गिरफ्तार, देशभर से आए गिरोह बेनकाब

उदयपुर की जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ी पुलिस कार्रवाई में चोरी, पॉकेटमारी और चेन स्नैचिंग में लिप्त 67 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी देश के विभिन्न राज्यों से रथ यात्रा में शामिल होकर वारदात को अंजाम देने आए थे।

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान चोरी और स्नैचिंग की वारदात में लिप्त 67 आरोपी गिरफ्तार, देशभर से आए गिरोह बेनकाब

उदयपुर, 
भगवान श्री जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देशभर से आए चोर व स्नैचिंग गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में कुल 67 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जो यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरी, पॉकेटमारी और चेन स्नैचिंग जैसी वारदातों में लिप्त थे।

पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में आयोजित इस ऑपरेशन की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा ने की। उनके साथ नगर पूर्व वृताधिकारी श्री छगन पुरोहित, नगर पश्चिम वृताधिकारी श्री कैलाश चन्द बोरीवाल, तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री श्याम सिंह रत्नू व उनकी टीम सहित सभी थानों के थानाधिकारी और पुलिसकर्मी सक्रिय भूमिका में रहे।

रथ यात्रा, जो दोपहर 3:30 बजे जगदीश चौक से प्रारंभ हुई, में भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी का फायदा उठाकर अपराधी समूह सक्रिय हो गए। पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए यात्रा मार्ग पर निगरानी, संदिग्धों की प्रोफाइलिंग और लाइव गश्त के माध्यम से एक-एक कर सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कई अन्य राज्यों से रथ यात्रा के दौरान विशेष रूप से वारदात करने आए थे, जिससे यह मामला संगठित अंतरराज्यीय गिरोह की तरह सामने आया है। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से मोबाइल फोन, नगद रुपये, गहने और अन्य चोरी का सामान भी जब्त किया है।

इसके अलावा, थाना सूरजपोल व घंटाघर थाना पुलिस ने 25 संदिग्ध नाबालिगों को भी हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है।

फिलहाल, शहर के विभिन्न थानों में आरोपियों के विरुद्ध चोरी और संगठित अपराध की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। उदयपुर पुलिस की इस सक्रिय कार्यवाही ने न केवल रथ यात्रा की गरिमा को सुरक्षित रखा, बल्कि शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत किया है।