1 Raj Naval Unit NCC Udaipur Cadets Selected for Republic Day Parade 2026 Delhi

Three cadets of 1 Raj Naval Unit NCC Udaipur have been selected to represent Rajasthan at the Republic Day Parade 2026 in New Delhi after excelling in national level camps and drills.

1 Raj Naval Unit NCC Udaipur Cadets Selected for Republic Day Parade 2026 Delhi

1 राज नेवल यूनिट एनसीसी उदयपुर के तीन कैडेट गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली हेतु चयनित

उदयपुर, 1 जनवरी।
1 राज नेवल यूनिट एनसीसी, उदयपुर के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि यूनिट के तीन कैडेट्स का चयन आगामी 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है। चयनित कैडेट्स देश की सबसे प्रतिष्ठित परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राजस्थान डायरेक्टरेट से नेवी, आर्मी और एयर विंग—तीनों विंग्स से कैडेट्स का चयन किया गया है, जो अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। 

उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया अत्यंत कठिन रही, जिसमें कैडेट्स को राष्ट्रीय एवं प्री-आरडी कैंप, मार्च फास्ट, परेड, राइफल ड्रिल सहित विभिन्न शारीरिक एवं नेतृत्व संबंधी प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ा। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 1 राज नेवल यूनिट एनसीसी, उदयपुर के तीन कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना स्थान सुनिश्चित किया।

चयनित कैडेट्स में

  • पीओ कैडेट यशपाल सिंह कुम्पावत का चयन कर्तव्य पथ परेड के लिए,  




  • पीओ कैडेट आदित्य राज सिंह का चयन पीएमआर (प्राइम मिनिस्टर्स रैली) इवेंट के लिए, 

  • जबकि कैडेट किर्तनपाल सिंह मोरावत का चयन फ्लैग एरिया के लिए किया गया है। 

कमांडर शकील अहमद ने चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल यूनिट ही नहीं बल्कि उदयपुर शहर और पूरे राजस्थान प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कैडेट्स गणतंत्र दिवस समारोह में अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।