6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी उदयपुर की कैडेट्स का आर्मी डे परेड में चयन | Udaipur News

जयपुर में आयोजित 78वीं भारतीय सेना दिवस परेड में 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी उदयपुर की छह बालिका कैडेट्स का ऐतिहासिक चयन। राजस्थान निदेशालय का करेंगी प्रतिनिधित्व।

6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी उदयपुर की कैडेट्स का आर्मी डे परेड में चयन | Udaipur News

आर्मी डे परेड में 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, उदयपुर की कैडेट्स की ऐतिहासिक भागीदारी

उदयपुर, 12 जनवरी।
जयपुर में आयोजित होने वाली 78वीं भारतीय सेना दिवस परेड में इस वर्ष उदयपुर का नाम राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित होने जा रहा है। 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, उदयपुर की छह बालिका कैडेट्स का चयन राजस्थान निदेशालय की ओर से इस प्रतिष्ठित परेड के लिए किया गया है, जो न केवल यूनिट बल्कि पूरे मेवाड़ क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

राजस्थान निदेशालय से चयनित एनसीसी कैडेट्स के दल में शामिल 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, उदयपुर की जिन छह बालिका कैडेट्स ने अपनी जगह सुनिश्चित की है, उनमें कैडेट प्रेरणा राणावत, कैडेट सार्जेंट नेहा, कैडेट निशा मीना, कैडेट प्रेरणा राठौड़, कैडेट अनुशा चुंडावत तथा कैडेट कॉर्पोरल रिद्धि राज राठौड़ शामिल हैं। ये कैडेट्स जयपुर में आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड में राजस्थान निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इन कैडेट्स की चयन यात्रा उदयपुर ग्रुप स्तर से प्रारंभ हुई, जहां उन्होंने ड्रिल, अनुशासन, समन्वय और शारीरिक दक्षता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयन प्राप्त किया। इसके पश्चात निदेशालय स्तर (जयपुर) पर आयोजित कठोर परीक्षणों और प्रशिक्षण शिविरों में भी उन्होंने निरंतर परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए अंतिम चयन सुनिश्चित किया।

इस उपलब्धि पर 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, उदयपुर के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर नटराज डागुर ने कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनके अथक परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ये कैडेट्स न केवल अपनी यूनिट बल्कि पूरे राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और युवाओं में राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करती हैं।

आर्मी डे परेड जैसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भागीदारी से यह सिद्ध होता है कि उदयपुर की बेटियां अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति के हर मानदंड पर खरी उतर रही हैं। यह उपलब्धि एनसीसी के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास और भारतीय सेना के प्रति सम्मान को और सुदृढ़ करती है।