राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: उदयपुर में दुपहिया वाहन रैली, सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का उद्घाटन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उदयपुर में जिला पुलिस, परिवहन विभाग और आधार फाउंडेशन द्वारा दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। चेतक सर्कल स्थित सूचना केन्द्र में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर आमजन को सुरक्षित वाहन चालन के प्रति जागरूक किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: उदयपुर में दुपहिया वाहन रैली, सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का उद्घाटन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उदयपुर में दुपहिया वाहन रैली, सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का उद्घाटन

उदयपुर, 12 जनवरी।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 से 31 जनवरी) के अंतर्गत सोमवार को उदयपुर शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता भरा वातावरण देखने को मिला। जिला पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहर में भव्य दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा। 

रैली के साथ ही चेतक सर्कल स्थित सूचना केन्द्र में सड़क सुरक्षा विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय न्यायाधीश श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है। केवल प्रशासनिक प्रयास ही नहीं, बल्कि नागरिकों की जागरूकता और जिम्मेदारी से ही सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात पुलिस उपाध्यक्ष अशोक आंजना ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उदयपुर शहर में सड़क दुर्घटनाओं की दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। यह सफलता प्रशासन, यातायात पुलिस और आम नागरिकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।

जिला परिवहन अधिकारी मुकेश डाड ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदार व्यवहार है। प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित यात्रा को अपनी प्राथमिकता बनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि “सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें” का संदेश ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की मूल भावना है। 

इससे पूर्व आयोजित दुपहिया वाहन रैली में महिला कालिका पेट्रोल टीम एवं यातायात पुलिस के जवान दुपहिया वाहनों पर सवार होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। रैली में सड़क सुरक्षा से जुड़े जागरूकता संदेशों वाली तख्तियां लेकर आमजन को सुरक्षित वाहन चालन के लिए प्रेरित किया गया।

आधार फाउंडेशन के प्रतिनिधि नारायण चौधरी ने बताया कि ऐसी जागरूकता रैलियों का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं को सड़क सुरक्षा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक प्रभावित वर्ग युवा होते हैं, इसलिए सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति युवाओं में जागरूकता लाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। 

कार्यक्रम के दौरान आमजन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आने वाले दिनों में भी जिलेभर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।