उदयपुर में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज़, पहले दिन रोमांचक मुकाबले
उदयपुर के पीएम श्री फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (अंडर-19) के पहले दिन आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र और सीबीएसई की शानदार जीत, जानिए मैचों का पूरा विवरण।
उदयपुर में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज़, पहले दिन दिखा रोमांच
उदयपुर, 12 जनवरी।
पीएम श्री फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (अंडर-19 छात्र वर्ग) का सोमवार को शानदार और रोमांचक आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता के पहले ही दिन विभिन्न मैदानों पर खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह और उच्चस्तरीय खेल देखने को मिला।

एम.बी. कॉलेज मैदान पर खेले गए उद्घाटन मुकाबले में आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश की टीम ने मैच की शुरुआत की और शुरू से अंत तक खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा। आक्रामक रणनीति और बेहतरीन तालमेल के दम पर आंध्र प्रदेश ने पुडुचेरी को 9-0 से करारी शिकस्त दी। पुडुचेरी की टीम पूरे मुकाबले में गोल दर्ज करने में असफल रही।
वहीं खेलगांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेले गए मुकाबले में उड़ीसा और कर्नाटक के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। शानदार पासिंग और रणनीतिक खेल का प्रदर्शन करते हुए उड़ीसा ने कर्नाटक को 4-2 से पराजित कर महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
बीएन कॉलेज खेल मैदान ‘ए’ पर आईपीएससी और सीबीएसई के बीच खेले गए मुकाबले में सीबीएसई की टीम ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए आईपीएससी को 5-1 से मात दी। सीबीएसई के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी टीम को दबाव में रखा।

इसी क्रम में बीएन कॉलेज खेल मैदान ‘बी’ पर तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने अनुशासित डिफेंस और तेज आक्रमण के दम पर मैच को अपने पक्ष में किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन ही खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना देखने को मिली। आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी रोमांचक व हाई-वोल्टेज मुकाबले दर्शकों को देखने को मिलेंगे। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बड़ा मंच मिला है।



