विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने किए समयांतक मणि शिवलिंग के दर्शन शिवलिंग की पूजा—अर्चना कर की विश्व कल्याण की कामना
Alok Kumar, the international president of Vishva Hindu Parishad, visited the Samayantar Mani Shivling.
विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने किए समयांतक मणि शिवलिंग के दर्शन
शिवलिंग की पूजा—अर्चना कर की विश्व कल्याण की कामना

चित्तौड़गढ़, 20 दिसंबर: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने चितौड़गढ़ के बद्रीनाथ धाम स्थित श्री राजयोगी मेवाड़ मठ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग परंपरा से जुड़े समयांतक मणि शिवलिंग के अंशों के दर्शन किए। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति के लिए गौरवपूर्ण और विश्व कल्याण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मेवाड़ धर्म प्रमुख श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने इसे आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बताते हुए समाज में चेतना जागृत करने वाला प्रतीक कहा।
इस अवसर को सनातन धर्म की आध्यात्मिक विरासत से जुड़ा ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। आलोक कुमार ने विधिवत पूजा-अर्चना कर विश्व शांति, समरसता और मानव कल्याण की कामना की। दर्शन के उपरांत आलोक कुमार ने कहा कि समयांतक मणि शिवलिंग जैसे दिव्य प्रतीक सनातन संस्कृति की गहराई, निरंतरता और आध्यात्मिक शक्ति को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे दर्शन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं। उनका मानना है कि भारत की आध्यात्मिक पहचान वैश्विक स्तर पर और अधिक सशक्त होगी।

मेवाड़ धर्म प्रमुख श्री राजयोगी मेवाड़ मठ के मठाधीश पूज्य श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने बताया कि यह शिवलिंग और समयांतक मणि उन्हें लगभग 14 वर्ष पूर्व प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि यह दिव्य धरोहर केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि समाज के आध्यात्मिक उत्थान का माध्यम है। महाराज श्री ने विश्वास जताया कि इससे युवा पीढ़ी में भी सनातन मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
इस दौरान उपस्थित संतों और श्रद्धालुओं ने इसे सनातन धर्म के लिए सौभाग्यपूर्ण क्षण बताया। सभी ने एक स्वर में विश्व शांति, सद्भाव और मानव कल्याण की कामना की।



