कमजोर मकानों की सर्वे करा कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए :गजेन्र्द गौड़

कमजोर मकानों की सर्वे करा कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए :गजेन्र्द गौड़
सेवामें
श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदय
जिला चितौड़गढ़ राजस्थान ।
विषय -- कमजोर मकानों की सर्वे करा कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतू ।
महोदय जी
उपरोक्त विषय मे आग्रह है कि अभी बरसात का समय है जिले मे कच्चे गिरने जेसे मकानों में रहने वाले लोगों का सर्वे करा कर बरसात के समय अन्य जगहों पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराने का कष्ट करें । जिससे वर्तमान मे हो रही बरसात की वजह से मकान जो जीर्ण-शीर्ण है वो गिरने पर जनहानि नहीं हो । इस निमित मेरा जन जन के हित मे आपसे अनुरोध हे कच्चे मकानों मे रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।
विनित
अनुरोध कर्ता-- गजेन्र्द गौड़ गज्जू भय्या आकोला जन चेतना मंच तहसील भूपालसागर जिला चितौड़ राजस्थान ।