फोटोग्राफी में दिनेश कोठारी की तिहरी उपलब्धि | लंदन-स्कॉटलैंड तक गूंजी उदयपुर की कला
उदयपुर के वरिष्ठ फोटोग्राफर और सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी दिनेश कोठारी ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में तीन बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उनके फोटो लंदन, स्कॉटलैंड और भारत में आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित होकर गोल्ड अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं।
फोटोग्राफी में दिनेश कोठारी की तिहरी उपलब्धि, लंदन से स्कॉटलैंड तक गूंजी उदयपुर की कला
उदयपुर, 25 अक्टूबर | न्यूज़ रथ मीडिया ब्यूरो
उदयपुर शहर के वरिष्ठ कलाप्रेमी और सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी दिनेश कोठारी ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में एक साथ तीन अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है।

कोठारी के फोटोग्राफ को प्रतिष्ठित JRNY World Photography Award 2025, लंदन में चयनित किया गया है। यह मनमोहक तस्वीर हाईवे किनारे मिनरल वाटर की बोतलें बेचती एक नन्ही आदिवासी बालिका को दर्शाती है। इस फोटोग्राफ को उसकी मासूमियत और सामाजिक सच्चाई के उत्कृष्ट मिश्रण के लिए चुना गया है। कोठारी को इस उपलब्धि के लिए लंदन में आयोजित होने वाले अवार्ड समारोह में आमंत्रित किया गया है।

इसी के साथ, स्टर्लिंग फोटो फेस्टिवल, स्कॉटलैंड द्वारा प्रकाशित “Beyond 2025” Year Book में भी कोठारी का एक और फोटोग्राफ शामिल किया गया है। यह तस्वीर आदिवासी क्षेत्र की बलखाती सड़क पर चलती एक महिला को दर्शाती है, जो ग्रामीण सौंदर्य और जीवन संघर्ष की झलक को बखूबी पेश करती है।

तीसरी उपलब्धि के रूप में, मणिकर्णिका गैलेरी द्वारा दिवाली के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में कोठारी की तस्वीर “मां-बेटी” को गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस तस्वीर में कच्चे छप्पर के बाहर बैठकर बेटी के बाल संवारती एक महिला की झलक है — जो आदिवासी जीवन की सादगी और मातृत्व की संवेदना को जीवंत करती है।
कोठारी ने कहा कि उनके लिए ये सम्मान सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण जीवन की सुंदरता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने का माध्यम हैं।



