राजस्थान ने गुजरात को 5-2 से हराया, 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
उदयपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान ने गुजरात को 5-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को झारखंड से होगा मुकाबला।
69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता: राजस्थान ने गुजरात को 5-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
उदयपुर, 15 जनवरी।
एसजीएफआई एवं पीएम श्री फतह स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र वर्ग) में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 5-2 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
गुरुवार को खेलगांव स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहले क्वार्टर में राजस्थान ने तीन गोल दागकर मजबूत बढ़त बना ली, जबकि दूसरे क्वार्टर में एक और गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।
हालांकि हाफ टाइम के बाद गुजरात टीम ने वापसी करते हुए लगातार दो गोल किए, जिससे मुकाबला कुछ समय के लिए रोमांचक हो गया। लेकिन राजस्थान के खिलाड़ियों ने संयम और टीमवर्क का परिचय देते हुए एक और गोल कर स्कोर 5-2 कर दिया और जीत सुनिश्चित की।

इस जीत के साथ राजस्थान ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे खेलगांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर झारखंड से होगा।
मैच के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) लक्ष्मण सालवी, केन्द्राध्यक्ष गजेंद्र आवोत सहित अनेक शिक्षा एवं खेल अधिकारी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में अब तक राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, दिल्ली, सीबीएसई, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। आगामी मुकाबलों में रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलने की उम्मीद है।



