राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु नागरिक तिरंगा रैली का आयोजन होगा 16 मई को टाउन हॉल परिसर से सेना के शौर्य को समर्पित है यह तिरंगा यात्रा   

सेना के शौर्य को समर्पित है यह तिरंगा यात्रा 

राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु नागरिक तिरंगा रैली का आयोजन होगा 16 मई को टाउन हॉल परिसर से सेना के शौर्य को समर्पित है यह तिरंगा यात्रा   

राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु नागरिक तिरंगा रैली का आयोजन होगा 16 मई को टाउन हॉल परिसर से 
सर्व समाज ,नागरिकों,विभिन्न सामाजिक व्यापारिक धार्मिक संगठनों, व्यापारियों उद्योगपतियों स्कूली एवं कॉलेज छात्र-छात्राओं की होगी सहभागिता

सेना के शौर्य को समर्पित है यह तिरंगा यात्रा 

उदयपुर 14 मई 
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की एक आवश्यक बैठक पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा आमजन की सहभागिता से 16 मई को शाम 4:00 बजे टाउनहॉल से प्रारंभ होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु नागरिक तिरंगा रैली की भव्यता एवं सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को प्रदेश मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक पिंकेश पोरवाल, राजसमंद विधायक एवं संभाग संयोजक दीप्ति महेश्वरी, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर आदि ने बैठक को संबोधित किया। 
प्रदेश से इस कार्यक्रम के प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 16  मई को शाम 4:00 बजे टाउन हॉल से विशाल रैली के रूप में निकलेगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पीछे की ओर चलेंगे उसके आगे महिला शक्ति एवं पूर्व सैन्य अधिकारी चलेंगे उसके पश्चात उदयपुर शहर के नागरिक, विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी एवं उद्योगपति, एडवोकेट्स सी ए, छात्र संगठन, स्कूली छात्र छात्राएं, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, साधु संत, चिकित्सक, व्यापार संघ के पदाधिकारी,एनएसएस एनसीसी स्काउट के जवान 
मजदूर संगठन इत्यादि अनेकों संगठन के कार्यकर्ता भारत माता की जय जयकार के उद्घोष एवं तिरंगा हाथ में लेकर राष्ट्रवादी वातावरण को तैयार करेंगे। यह तिरंगा यात्रा टाउन हॉल से प्रारंभ होकर बापू बाजार सूरजपोल झीनीरेत मुखर्जी चौक सिंधी बाजार मोचीवाडा भड़भूजा घाटी तीज का चौक दिल्ली गेट बापू बाजार होते हुए पुनः टाउन हॉल पहुंच सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। 
रैली में किस प्रकार की व्यवस्था हो जिससे तिरंगा यात्रा आमजन के समक्ष भव्यता से प्रस्तुत हो इसके बारे में प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यह भाजपा की तैयारी बैठक है परंतु कार्यक्रम सार्वजनिक है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इसकी सूचना हो और उसकी सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल, वार्ड और बूथ क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर अधिक से अधिक राष्ट्रवादी विचारधारा वाले व्यक्तियों को इस तिरंगा यात्रा से जोड़े। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के झूठ को आज प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयर बेस पर जाकर दुनिया के सामने बेनकाब किया। उन्होंने कहा कि पहले जो आतंकियों ने हमारी सेना के जवानों पर हमला बोला था उसे समय जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया तब हमारे देश केविपक्ष ने विशेष कर कांग्रेसने इसके सबूत मांगे थे । इस बार उन्होंने सबूत नहीं मांगे लेकिन उन्होंने पिछले दरवाजे से इस युद्ध का कुछ अलग तरीके से आमजन में विरोध की स्थिति प्रकट करने का प्रयास किया जैसे इन्होंने कहा कि सीज फायर हुआ इसको प्रूव करो, दूसरा अमेरिका की मध्यस्तक का मुद्दा उठाया, यह लोग जनता के बीच में कैसे भी करके विरोध भले ही राष्ट्र की कीमत पर हो परंतु उसको किए बिना मानते नहीं है इन्होंने देश की जनता को भी बरगलाने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तथ्यहीन बातें करी। केंद्रीय एवं प्रदेश संगठन द्वारा यह तिरंगा यात्रा बीजेपी के बैनर पर नहीं है ना ही इसमें कोई बीजेपी का झंडा नहीं लगेगा इस यात्रा का एक ही उद्देश्य है की जो भ्रम की स्थिति कांग्रेस ने फैलाई है उसे दूर करना है इसलिए कार्यकर्ताओं की इसमें जिम्मेदारी बढ़ गई है। प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने बताया कि देश की जनता सेना व सरकार के साथ है। उन्होंने कहा अभी यह संभाग स्तर पर हो रहा है उसके पश्चात यह प्रदेश स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने पार्टी के मंडल अध्यक्षों जिला पदाधिकारी से भी संवाद करते हुए इस कार्यक्रम को किस तरह से भव्यता प्रदान की जा सके उसे पर विचार विमर्श किया। किस प्रकार से इस तिरंगा यात्रा में किन-किन चीजों का समावेश होगा और किस प्रकार से इसकी रचना की जाएगी जिससे इसकी भव्यता और जो संदेश देना चाहते हैं वह व्यवस्थित रूप से जनता तक पहुंचे के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं बनाई। 
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक आमजन को जोड़ने कीअपील की। 
तिरंगा यात्रा की संभाग प्रभारी एवं राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने बैठक में प्रत्येक कार्यकर्ता से वन टू  वन चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं के इस तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए विचार लिए और सभी मंडल अध्यक्षों से इस कार्यक्रम में उनके प्रयासों से उनके क्षेत्र से कितने लोगों का जुड़ाव होगा इसकी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में 101 मीटर का तिरंगा आगे ही आगे चलेगा टाउन हॉल से निकलते वक्त शहीद स्मारक पर पहलगाम में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रत्येक कार्यकर्ताओं के पास तिरंगा होगा और हर कार्यकर्ता से निवेदन किया गया कि अपने-अपने घरों पर और अपने पड़ोसियों के यहां तिरंगा जरूर लगाए। अपने आसपास के क्षेत्र में घर-घर जाकर दुकान दुकान जाकर बाजार में आदि जगहों पर पीले चावल से उन्हें आमंत्रित करें और राष्ट्र की इस तिरंगा यात्रा में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो जिससे आम जनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने कहा कि इस तिरंगा यात्रामें कोई भी राष्ट्वादी की सहभागीता रहा न जाए उसके लिए पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा यह तिरंगा यात्रा राष्ट्रवाद के प्रति आमजन  की आस्था, सेवा के प्रति सम्मान और जिस प्रकार से विश्व में हमने इस आतंकवादी कार्रवाई के खिलाफ जो कार्य किया उससे हमारे सैनिकों का शौर्य विश्व समुदाय के सम्मुख प्रदर्शित हुआ देश का हर व्यक्ति उनके साथ खड़ा है यही बात बताने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। 
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक ने 

प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पहलगाम में जिस प्रकार से निर्दोष देशवासियों की आतंकी कार्रवाई के अंतर्गत हत्या की गई और जो देश में एक आक्रोश व्याप्त हुआ उसको हमारे देश के महान सैनिकों एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पूरी तरह से पाकिस्तान मैं पलने वाले आतंकियों को नेस्तनाबूद किया और विश्व के समक्ष जिस प्रकार से अपनी बात को रखा उससे संपूर्ण विश्व भारत के साथ इस घड़ी में खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछ कर हत्या की और हमने घर में घुसकर उनको नेस्तनाबूद कर मिट्टी में मिला दिया। 
इसी पराक्रम के लिए सेना को सम्मान देनेके हेतु यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जिसमें आम जानकी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। 
कार्यक्रम में शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने सभी का धन्यवाद देते हुए पहलगाम की हत्यारो और उनको बना देने वाले पाकिस्तान को जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार एवं सभी सी अध्यक्षों के नेतृत्व में देश की पराक्रमी सेना ने जिस प्रकार से इस युद्ध का प्रबंध किया संपूर्ण विश्व ने हमारी रणनीति को सराहा और हमारे देश के साथ खड़े रहे। 
तिरंगा यात्रा उन्हें शूरवीरों पराक्रमी सैनिकों के सम्मान में आम जन के साथ उनकी सहभागिता से निकाली जा रही है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व है। 
भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व महापौर जी एस टांक तखत सिंह शक्तावत कार्यक्रम संयोजक पंकज बोराणा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मंडावत अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौहान ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा जनजाति मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी संतोष मीणा कार्यक्रम प्रभारी भरत पुरबिया 
उद्योगपति एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश राजानी नानालाल वया, उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया हंसा माली विजयलक्ष्मी कुमावत खूबी लाल पालीवाल, मंत्री गजेंद्र भंडारी उषा डांगी सपना कुड़िया सुभाषिनी शर्मा
मंडल अध्यक्ष रुचिका चौधरी अमृत मेनारिया कन्हैया वैष्णव महेश पुरी गोस्वामी मोहन पटेल मुकेश जोशी रणजीत सिंह दिगपाल विजय आहुजा प्रताप सिंह राठौड़ सुनील चौधरी मोहनलाल मीणा, किसान मोर्चा अध्यक्ष हीरालाल डांगी पूर्व पार्षद माधुरी राठौर अशीष कोठारी छोगालाल भोई भरत जोशी
देवनारायण धाबाई बलबीर सिंह दिगपाल गिरीश शर्मा सिद्धार्थ शर्मा सीताराम डांगी गोपाल सालवी राजमल चित्तौड़ा सुनील व्यास मांगू सिंह रावत दुदाराम पटेल हिमांशु बागड़ी डॉ ओम पारीक सुरेंद्र सिंह पवार  प्रदीप विजयवर्गी सोनू शर्मा चंचल अग्रवाल अशोक आमेटा शीतल गुप्ता मनोरमा गुप्ता मीनू कंवर चौहान रूपम नलवाया नीतू गुप्ता आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
कार्यक्रम का संचालन भरत पुरबिया ने किया।
अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक संपन्न हुई।
सादर प्रकाशनार्थ 
भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी