उदयपुर में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग बैठक सम्पन्न, बायोमेट्रिक अपडेशन पर जोर
उदयपुर में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित। बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेशन, ओवरचार्जिंग रोकथाम और आधार सेवाओं की पारदर्शिता पर चर्चा।
???? जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न: बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेशन पर जोर
उदयपुर, 28 नवम्बर।
जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार शाम डीओआईटी सभागार में जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेन्द्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित सभी आधार केंद्रों की वर्तमान स्थिति, सेवाओं की पारदर्शिता और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की प्रमुख बातें
बैठक की शुरुआत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की संयुक्त निदेशक पूजा साहू द्वारा स्वागत संबोधन और एजेण्डा प्रस्तुति से हुई। इसके बाद जिले के विभिन्न रजिस्ट्रारों के अधीन संचालित आधार केंद्रों की समीक्षा की गई। एडीएम राठौड़ ने 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार नामांकन को बढ़ाने, तथा अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन में तेज प्रगति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में यह बात सामने आई कि कई निजी स्कूल बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेशन समय पर नहीं करा रहे हैं। इस पर एडीएम ने ब्लॉक और स्कूल स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही ओवरचार्जिंग, अनियमितताओं और आधार केंद्रों के नियमित निरीक्षण को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।

योजनाओं के लाभार्थियों तक आधार सेवाएँ सुनिश्चित हों
बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं में आधार की अनिवार्यता और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने पर भी मंथन किया गया।
सीएससी प्रतिनिधि ने ब्लॉक स्तर पर आधार अपडेशन मशीन स्थापना हेतु स्थान उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिस पर एडीएम राठौड़ ने पंचायत समिति अथवा किसी भी राजकीय परिसर में मशीन इंस्टॉलेशन के लिए डीओआईटी संयुक्त निदेशक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अंत में दिए गए दिशा-निर्देश
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता, सहायक निदेशक सीडीईओ डॉ. दिनेश बंसल, बैंक, डाक विभाग, सीएससी और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अंत में एडीएम ने सभी अधिकारियों को आधार सेवाओं को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सुचारू बनाने के निर्देश दिए।



