खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: उदयपुर में बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज़, महासचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत उदयपुर में बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू। भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की सराहना की। पुरुष व महिला वर्ग के मैच सुबह 8 बजे से, शाम 4 बजे पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया करेंगे उद्घाटन।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: उदयपुर में बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज़, महासचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: उदयपुर में बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से, भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

उदयपुर, 28 नवम्बर।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाली बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता शनिवार सुबह 8 बजे से महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण, गंगाघाट स्थित बी̀च वॉलीबॉल मैदान में प्रारंभ होगी। आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी आज उदयपुर पहुंचे।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने जानकारी दी कि महासचिव चौधरी ने स्थल निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन व आयोजन टीम द्वारा की गई उत्कृष्ट तैयारियों की सराहना की। उन्होंने निर्णायकों, टीम मैनेजरों और खिलाड़ियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के दो-दो मुकाबले प्रतिदिन खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्णायक कृष्णम् राजू, राहुल और गोपीनाथ निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।

डॉ. पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन आज शाम 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित गंगाघाट बीच वॉलीबॉल मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल माननीय श्री गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उदयपुर में हो रही यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत होने वाली प्रमुख गतिविधियों में से एक है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।