आदि धरोहर चित्र वॉल का लोकार्पण | जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा कार्यक्रम उदयपुर
उदयपुर में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत टीआरआई परिसर में आदि धरोहर चित्र वॉल का मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा लोकार्पण। जनजातीय संस्कृति, परंपरा और इतिहास को दर्शाती आकर्षक प्रदर्शनी ने राहगीरों व पर्यटकों को किया आकर्षित।
जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा: टीआरआई परिसर में ‘आदि धरोहर चित्र वॉल’ का लोकार्पण, राहगीर हुए अभिभूत
उदयपुर, 14 नवंबर।
जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को टीआरआई परिसर की बाहरी दीवार पर निर्मित ‘आदि धरोहर चित्र वॉल’ का भव्य उद्घाटन किया गया। अशोक नगर मुख्य मार्ग पर स्थित यह विशाल चित्र वॉल जनजातीय समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जीवन शैली, परंपराओं और इतिहास को अद्भुत कलात्मक रूप में दर्शाती है। इस अनूठी पहल ने मार्ग से गुजरने वाले स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देशी-विदेशी पर्यटकों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा।

चित्र वॉल का लोकार्पण जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी एवं सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, एडीएम दीपेंद्र सिंह, टीआरआई निदेशक ओ.पी. जैन, टीएडी उपायुक्त निरमा विश्नोई सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
बिरसा मुंडा जयंती पर विशेष पहल
देशभर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा 1 से 15 नवंबर तक विशेष पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं टीआरआई द्वारा उसी कड़ी में यह ‘आदि धरोहर चित्र वॉल’ तैयार करवाई गई है, जो जनजातीय इतिहास और कला का जीवंत दस्तावेज बनकर उभरी है।
सभ्यता, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का दिग्दर्शन
विशाल चित्र वॉल में जनजातीय समुदाय के पारंपरिक वेशभूषा, नृत्य शैली, लोक वाद्य, जीवन पद्धति, त्योहार, प्रकृति-केंद्रित संस्कृति और वीर नायकों की प्रेरक झलकियों को आकर्षक रेखांकन और जीवंत रंगों के माध्यम से उकेरा गया है। यह वॉल न केवल कला का उत्कृष्ट नमूना है, बल्कि जनमानस को जनजातीय अस्मिता से जोड़ने का प्रभावी माध्यम भी बन रही है।
राहगीरों ने चित्र वॉल को देखते हुए कहा कि यह पहल शहर में जनजातीय समुदाय की गौरवशाली परंपराओं को समझने और सम्मानित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।



