उदयपुर में एडीजे शर्मा की सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने वाली कई बाल वाहिनियां जब्त
उदयपुर में एडीजे कुलदीप शर्मा ने फतहपुरा चौराहे पर बाल वाहिनियों की अचानक जांच की। नियमों का उल्लंघन करने वाली निजी वैन और इको गाड़ियों को मौके पर जब्त किया गया। बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई।
उदयपुर: एडीजे कुलदीप शर्मा ने की बाल वाहिनियों की सख्त जांच, कई निजी वाहन जब्त
उदयपुर, 18 नवम्बर।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा बाल वाहिनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा ने स्वयं फतहपुरा चौराहे पर पहुंचकर बाल वाहिनियों की जांच की और नियम विरुद्ध पाए गए कई निजी वाहनों को जब्त कराया।
पूर्व में समाचार पत्रों के माध्यम से बाल वाहिनियों की अवैध एवं असुरक्षित संचालन की जानकारी प्रकाशित करवाई गई थी, जिसके आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक और यातायात विभाग को कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। निर्देशों के अनुपालन में यातायात विभाग लगातार निरीक्षण करता रहा और मंगलवार को जब एडीजे शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे, तो कई गंभीर कमियां सामने आईं।
जांच के दौरान पाया गया कि
-
कुछ निजी वैन और इको गाड़ियाँ बिना आवश्यक अनुमतियों के बालवाहिनी के रूप में उपयोग में लाई जा रही थीं।
-
एक वैन में एलपीजी किट लगी हुई थी, जिसका आरसी में कोई उल्लेख नहीं था।
-
एक इको वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक 12 बच्चों को बैठाया गया था।
-
बैग रखने के लिए वाहन की छत पर अवैध जंगला लगाया गया था।
-
गंभीर लापरवाही यह भी पाई गई कि दो बालिकाओं को कंडक्टर सीट पर बैठाया गया था।
इन सभी खामियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एडीजे शर्मा ने मौके पर ही निर्देश देकर ऐसे वाहनों को जब्त करवाया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई और भी सख्त की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अभिभावकों और विद्यालयों से भी अपील की है कि वे सुरक्षित, अधिकृत और नियमों के अनुरूप पंजीकृत वाहनों में ही बच्चों को भेजें, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना या जोखिम से बचा जा सके।



