उदयपुर में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण का निरीक्षण, एडीएम राठौड़ ने दिए निर्देश

उदयपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के दौरान एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने कम डिजिटलाइजेशन वाले बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को निर्देश दिए।

उदयपुर में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण का निरीक्षण, एडीएम राठौड़ ने दिए निर्देश

उदयपुर, 18 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अन्तर्गत संचालित विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां डिजिटलाइजेशन की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी पाई गई। 

एडीएम राठौड़ ने बूथ नंबर 4 और 9 का निरीक्षण करते हुए संबंधित बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जुड़ने, संशोधन, हटाने सहित चल रहे घर-घर सर्वे की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मतदाताओं से बातचीत कर अभियान की वास्तविक प्रगति और चुनौतियों का भी प्रत्यक्ष आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान राठौड़ ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध, सटीक और पूर्णतया डिजिटल मोड में पूरा किया जाए ताकि मतदाता सूची अधिक अद्यतन और त्रुटि-रहित बने। उन्होंने बीएलओ से दस्तावेज सत्यापन और अपलोडिंग की गति बढ़ाने पर भी जोर दिया। 

निरीक्षण के समय बीएलओ प्रवीण श्रीमाली एवं घनश्याम सेन उपस्थित रहे। जिले में चल रहा यह व्यापक पुनरीक्षण अभियान नए पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करने और गलतियों को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।