एशियन लेक्रोज गेम्स 2026: उदयपुर में जनजाति खिलाड़ियों का सम्मान, भारतीय टीम सऊदी अरब रवाना

एशियन लेक्रोज गेम्स 2026 के लिए चयनित भारतीय टीम के जनजाति और क्षेत्रीय खिलाड़ियों का उदयपुर में सम्मान किया गया। टीम 30 जनवरी को सऊदी अरब के लिए रवाना होगी।

एशियन लेक्रोज गेम्स 2026: उदयपुर में जनजाति खिलाड़ियों का सम्मान, भारतीय टीम सऊदी अरब रवाना

एशियन लेक्रोज गेम्स: जनजाति व क्षेत्रीय भारतीय खिलाड़ियों का उदयपुर में सम्मान, 30 जनवरी को सऊदी अरब रवाना होगी टीम

उदयपुर, 28 जनवरी।
सऊदी अरब के रियाद में 1 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली एशियन लेक्रोज गेम्स प्रतियोगिता के लिए भारतीय लेक्रोज टीम की तैयारियां इन दिनों महाराणा प्रताप खेल गांव, उदयपुर में जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को जनजाति एवं क्षेत्रीय पृष्ठभूमि से चयनित भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी तथा कश्ती फाउंडेशन की संस्थापक श्रद्धा मुड़िया ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को सम्मानित करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर भारतीय टीम की 9 महिला खिलाड़ी— सुनीता मीणा, डाली गमेती, मीरा दौजा, जुला कुमारी गुर्जर, यशिष्ठा बत्रा, यशोदा गमेती, मुकन कुमारी गुर्जर, रोशनी बोस और जानवी राठौड़, तथा 5 पुरुष खिलाड़ी— मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, दयाशंकर गमेती, नारायणलाल गमेती और निशान्त नागदा के साथ टीम के प्रशिक्षक नीरज बत्रा को सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों को राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागडे की ओर से महिला खिलाड़ियों के लिए जापान से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले आई-गियर (प्रति गियर मूल्य 12,500 रुपये) भेंट किए गए। वहीं प्रायोजक राजस्थान माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (RMML) की ओर से खिलाड़ियों को फुटबॉल स्टड शूज प्रदान किए गए। टीम में एकरूपता और सुविधा के उद्देश्य से कश्ती फाउंडेशन की संस्थापक शारदा मुड़िया द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉली बैग भी वितरित किए गए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम में चयनित जनजाति क्षेत्र के 14 स्थानीय खिलाड़ियों के लिए संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की प्रेरणा से राजस्थान माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड द्वारा प्रति खिलाड़ी 1 लाख 90 हजार रुपये, कुल 26 लाख 60 हजार रुपये की प्रायोजन राशि प्रदान की गई है। यह सहयोग खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, उपकरण और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

भारतीय लेक्रोज टीम 30 जनवरी को उदयपुर से सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेगी। सम्मान समारोह में राजस्थान माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष कीर्ति राठौर, भारती राज, नरेश एलानिया, बी.एस. पत्राबत सहित कंपनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जनजाति एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचना न केवल खेल प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।