बड़गांव कॉलेज में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती हर्षोल्लास से मनाई | उदयपुर
राजकीय महाविद्यालय बड़गांव, उदयपुर में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती जनजाति गौरव वर्ष के तहत उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, प्रो. सतीश आचार्य और प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने युवाओं को बिरसा मुण्डा के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
बड़गांव कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती
उदयपुर, 13 नवंबर। जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में जनजातीय अस्मिता, स्वाभिमान और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रमुखता से उभरकर सामने आया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बिरसा मुण्डा के प्रेरणादायी जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बिरसा मुण्डा ने अपने अल्प जीवन में निडरता, संगठित संघर्ष और जनसेवा के बल पर जनजातीय समाज में नई चेतना का संचार किया। डॉ. रावत ने वर्तमान पीढ़ी से आग्रह किया कि वे हिंदू संस्कृति की एकजुटता को बनाए रखते हुए भगवान बिरसा मुण्डा की दस शिक्षाओं को जीवन में अवश्य अपनाएं।
सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा प्रो. सतीश आचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुण्डा का जीवन संघर्ष, समर्पण और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है, जो हर युवा को अपनी क्षमता पहचानने के लिए प्रेरित करता है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वधर्म और स्वराज्य के लिए जीवन न्योछावर करने वाले भगवान बिरसा मुण्डा के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने सभी को उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन पर आधारित लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। कॉलेज स्टाफ, अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहे।



