देवघर सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत, कई घायल

झारखंड के देवघर में सावन के महीने में बड़ा सड़क हादसा हुआ। कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा मंगलवार सुबह हुआ।

देवघर सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत, कई घायल

देवघर (झारखंड): सावन के पवित्र महीने में देवघर दर्शन के लिए जा रहे कांवड़ियों की बस मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दर्दनाक घटना देवघर के मोहनपुर प्रखंड के नवापुरा गांव के पास जमुनिया चौक पर सुबह करीब 5 बजे हुई, जब कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर से लदा ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस भीषण टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है।

बस में सवार श्रद्धालु बिहार के गया जिले के मासूमगंज इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं, जो देवघर से बासुकीनाथ धाम दर्शन के लिए निकले थे। हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक कांवड़िए सवार थे। देवघर से लगभग 18 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद ड्राइवर सीट से उछलकर सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र यादव ने बताया, "सुबह करीब 5 बजे बस तेजी से आगे बढ़ रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। ड्राइवर गिर गया और बस बेकाबू होकर करीब 100 मीटर तक दौड़ती रही, फिर एक ईंट के ढेर से टकराकर रुकी।"

घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा। घायल कांवड़ियों की चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस व प्रशासन को तुरंत सूचना दी।

राहत और बचाव कार्य जारी है। देवघर के एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मलबे में फंसे शवों को बाहर निकाला जा रहा है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।


पूरी खबर जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.facebook.com/share/v/1FkLwtZzPr/

https://www.instagram.com/reel/DMrvOFXvRLK/?igsh=dGxnN3hyZGk4MjY=