Laughter Chefs Season 2 Winner: करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने जीती ट्रॉफी

Laughter Chefs Season 2 का धमाकेदार फिनाले 27 जुलाई को हुआ, जिसमें करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी विजेता बनी। शो की होस्टिंग भारती सिंह ने की और शेफ हरपाल सिंह सोखी ने परोसी मनोरंजन की तड़का-भरी रेसिपी।

Laughter Chefs Season 2 Winner: करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने जीती ट्रॉफी

करण कुंद्रा और एल्विश यादव बने 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के विजेता, 6 महीने के सफर के बाद मिला ब्लॉकबस्टर खिताब

कलर्स टीवी का चर्चित कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' 27 जुलाई 2025 को एक ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त हो गया। इस धमाकेदार सीजन के विजेता बने अभिनेता करण कुंद्रा और यूट्यूब सनसनी एल्विश यादव की जोड़ी, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीतते हुए विनिंग ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

करीब 6 महीने तक चले इस मनोरंजक सफर में सितारों की टोली ने दर्शकों को हंसी और जायके का अनोखा संगम परोसा। शो को होस्ट किया कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने, जिनकी टाइमिंग और पंचलाइन ने हर एपिसोड को खास बना दिया। वहीं, शेफ हरपाल सिंह सोखी ने स्वाद और मस्ती की डिशेज़ के साथ हर वीकेंड को यादगार बना दिया।

शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स ने रसोई में कॉमेडी का तड़का लगाकर न सिर्फ जजेस को प्रभावित किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोरीं।

करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी शुरुआत से ही लोगों की पसंदीदा रही। उनकी किचन के भीतर की मस्ती, शानदार प्रस्तुति और दमदार कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें इस ट्रॉफी का हकदार बना दिया।

फिनाले एपिसोड में दर्शकों की भारी भागीदारी देखी गई और सोशल मीडिया पर भी #LaughterChefsSeason2 ट्रेंड करता रहा।

यह सीजन न सिर्फ हंसी और स्वाद का संगम रहा, बल्कि यह एक बार फिर साबित कर गया कि जब रसोई में सितारे उतरते हैं, तो मनोरंजन का स्वाद दोगुना हो जाता है।