डॉ. अनुराग तलेसरा बने आरओएसए अध्यक्ष | उदयपुर को मिली बड़ी उपलब्धि

उदयपुर के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तलेसरा को आरओएसए अध्यक्ष 2027-28 चुना गया। करीब 10 साल बाद उदयपुर को यह सम्मान मिला। वे इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन, नई दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

डॉ. अनुराग तलेसरा बने आरओएसए अध्यक्ष | उदयपुर को मिली बड़ी उपलब्धि

डॉ. अनुराग तलेसरा बने आरओएसए के अध्यक्ष, उदयपुर चिकित्सा जगत में खुशी की लहर

उदयपुर, 18 नवम्बर। राजस्थान सर्जन्स एसोसिएशन (आरओएसए) के महत्वपूर्ण पद अध्यक्ष 2027-28 के लिए उदयपुर के सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तलेसरा का चयन किया गया है। चुनाव अधिकारी डॉ. डी.एस. मीणा (एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर) द्वारा परिणाम घोषित किए गए।

राजस्थान के 1300 से अधिक अस्थि रोग विशेषज्ञों की प्रतिनिधि संस्था आरओएसए को राज्य में ऑर्थोपेडिक सर्जनों की प्रमुख इकाई माना जाता है, जिसका प्रभाव राष्ट्रीय स्तर तक देखा जाता है।


इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन में करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में डॉ. अनुराग तलेसरा आगामी कार्यकाल में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (नई दिल्ली) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वे इससे पहले भी दो बार आरओएसए के स्टेट रिप्रेज़ेंटेटिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उदयपुर में उन्होंने अब तक

  • 3 राजकीय आरओएसए कॉन्फ्रेंस,

  • 1 राष्ट्रीय NAILSCON,

  • और कई महत्वपूर्ण सिम्पोज़ियम व वर्कशॉप्स
    सफलतापूर्वक आयोजित कराई, जिसकी चिकित्सा जगत में व्यापक सराहना हुई।


10 वर्ष बाद उदयपुर को मिला यह गौरव

करीब एक दशक बाद उदयपुर से किसी विशेषज्ञ को आरओएसए अध्यक्ष का पद प्राप्त हुआ है।
इससे पहले उदयपुर के जिन वरिष्ठ डॉक्टरों ने यह प्रतिष्ठित जिम्मेदारी संभाली है, उनमें शामिल हैं—

  • डॉ. रतन शर्मा

  • डॉ. बी.एल. कुमार

  • डॉ. विनय जोशी

  • डॉ. सी.के. अमेटा

डॉ. तलेसरा का चयन इस परंपरा को आगे बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण मुकाम माना जा रहा है।


उदयपुर चिकित्सा जगत में उत्साह

डॉ. तलेसरा की उपलब्धि पर उदयपुर के चिकित्सा समुदाय में खुशी का माहौल है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पद न केवल शहर की चिकित्सा क्षमता की पहचान है, बल्कि राज्यभर के ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों के लिए भी प्रेरणादायक है।