सहकार मेला 2025 का भव्य समापन: विक्रेताओं का सम्मान, ग्राहकों को मिले गिफ्ट हैम्पर
उदयपुर में सहकार मेला 2025 का सफल समापन, 40 विक्रेताओं का सम्मान, जनजातीय महिला उत्पाद आकर्षण का केंद्र, और ग्राहकों को दिए गए लकी ड्रा गिफ्ट हैम्पर।
सहकार मेला 2025 का सफल समापन, जनजातीय महिला उत्पाद रहे आकर्षण का केंद्र
विक्रेताओं व हितधारकों को किया सम्मानित, ग्राहकों को मिले लकी ड्रा गिफ्ट हैम्पर
उदयपुर, 18 नवम्बर।
अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय सहकार मेला 2025 रविवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में सहकारिता की भावना, जनभागीदारी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की सराहना की गई।

मेला सचिव डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि उदयपुरवासियों ने मेले को खुले दिल से अपनाया और तीनों दिनों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। मेले में आदि हाट के तहत जनजातीय महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए आकर्षक हस्तनिर्मित उत्पादों ने दर्शकों का विशेष ध्यान खींचा। उच्च गुणवत्ता और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी को लेकर आगंतुकों में उत्साह देखा गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद सामर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सहकारिता, सहभागिता और आर्थिक सशक्तिकरण की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी सहकारिता के बैनर तले ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में मेले के सभी 40 विक्रेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मेले को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी हितधारकों को भी अतिथियों द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
ग्राहकों के लिए आयोजित लकी ड्रा में विभिन्न खरीदारी श्रेणियों के विजेताओं को गिफ्ट हैम्पर वितरित किए गए—
-
500 रुपये की खरीदारी श्रेणी में विजेता के. के. शर्मा को ₹1100 का गिफ्ट हैम्पर मिला।
-
1000 रुपये की श्रेणी में पूजा जोशी को ₹2100 का गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया गया।
-
2000 रुपये की खरीदारी श्रेणी में विजेता अनिल जैन को ₹4100 का गिफ्ट हैम्पर मिला।
कार्यक्रम के अंत में मेला संयोजक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती गुंजन चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ. धर्मेश मोटवानी ने किया।

समापन समारोह में उदयपुर संभाग के सभी जिलों से आए सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



