डॉ बी एल मेघवाल लगातार 9वीं बार बने राजस्थान से भारतीय शिशु अकादमी के प्रतिनिधि | Udaipur News | Pediatric Election 2025
उदयपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एल. मेघवाल ने भारतीय शिशु अकादमी के वार्षिक चुनाव में लगातार 9वीं बार राजस्थान से प्रतिनिधि पद पर भारी मतों से विजय हासिल की। उनके साथ जयपुर से डॉ. विष्णु पंसारी और डॉ. अनुराग तोमर भी चुने गए। यह उपलब्धि राजस्थान के बाल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
                                डॉ. बी.एल. मेघवाल लगातार नौवीं बार बने राजस्थान से भारतीय शिशु अकादमी के प्रतिनिधि
उपशीर्षक:
उदयपुर का गौरव – डॉ. मेघवाल ने भारी मतों से जीत दर्ज कर फिर रचा इतिहास, बच्चों के स्वास्थ्य सुधार में निभाएंगे अहम भूमिका 
समाचार विवरण:
उदयपुर, 4 नवंबर। उदयपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एल. मेघवाल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए भारतीय शिशु अकादमी (Indian Academy of Pediatrics) के वार्षिक चुनाव में राजस्थान से प्रतिनिधि पद पर लगातार नौवीं बार भारी मतों से विजय प्राप्त की है। 

भारतीय शिशु अकादमी एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, और चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। हर वर्ष अकादमी में चुनावों के माध्यम से कार्यकारिणी का गठन किया जाता है। इस वर्ष राजस्थान से तीन प्रतिनिधि चुने गए, जिनमें उदयपुर से डॉ. बी.एल. मेघवाल, और जयपुर से डॉ. विष्णु पंसारी एवं डॉ. अनुराग तोमर शामिल हैं। ये तीनों प्रतिनिधि अब राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे और बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
डॉ. बी.एल. मेघवाल वर्तमान में वाल चिकित्सालय (RNT मेडिकल कॉलेज) में प्रोफेसर एवं स्थानीय शिशु अकादमी के अध्यक्ष हैं। वे लंबे समय से उदयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर उत्तरी भारत क्षेत्र की उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. देवेंद्र सरीन का भी चयन किया गया। कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मानद सचिव डॉ. रुचिरा गुप्ता विशेष रूप से उदयपुर पहुंचीं, जहां वाल चिकित्सालय विभाग और स्थानीय संस्था द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
डॉ. रुचिरा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि “राजस्थान की सक्रिय टीम भावना और बाल स्वास्थ्य के प्रति समर्पण सराहनीय है। भविष्य में उदयपुर को अधिक से अधिक राष्ट्रीय कार्यक्रमों का केंद्र बनाया जाएगा।”
कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सुमन ने सभी विजेताओं का पगड़ी एवं अपर्णा से स्वागत करते हुए कहा कि “टीम भावना और आपसी सहयोग से ही सफलता प्राप्त होती है।”
इस अवसर पर डॉ. आर.के. अग्रवाल, डॉ. आसिफ, डॉ. चंदेल, डॉ. भूपेश, डॉ. अनुराधा, डॉ. नीतू, डॉ. सुरेश, डॉ. महेश उपाध्याय, डॉ. यामिनी सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं रेज़िडेंट डॉक्टर उपस्थित रहे। 

समापन:
डॉ. बी.एल. मेघवाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान की चिकित्सा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। उम्मीद है कि उनके अनुभव और नेतृत्व में राज्य के बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए कई नए पहल और कार्यक्रम सामने आएंगे।
                        
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                


