ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025: बुजुर्ग को मिली वृद्धावस्था पेंशन, सरकारी योजनाओं से बदली ज़िंदगी
उदयपुर के झाडोल उपखंड में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 में सरकारी योजनाओं के तहत बुजुर्ग को मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति मिली। शिविर ने ग्रामीणों को त्वरित राहत प्रदान की।
ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 बना बुजुर्गों के लिए राहत की मिसाल
सरकारी योजनाओं ने बदली ज़िंदगी, शिविर में हाथों-हाथ मिली वृद्धावस्था पेंशन
उदयपुर, 18 दिसम्बर।
झाडोल उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति फलासिया अंतर्गत भू-अभिलेख वृत्त मादड़ी में गुरुवार को आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर – 2025 कई ग्रामीणों के लिए राहत और भरोसे की सौगात लेकर आया। शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाना रहा।
शिविर में प्रगति प्रसार अधिकारी टीटू कोली, नायब तहसीलदार सत्यनारायण डामोर, प्रशासक अम्बावी देवी एवं देवीलाल खराड़ी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीक्षक तिलकेश प्रजापत ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
शिविर के दौरान ग्राम निवासी बाड़ीया पुत्र नानीया ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर ही उनका नया पीपीओ नंबर जारी कर पेंशन स्वीकृति प्रदान की। वर्षों से पेंशन की प्रतीक्षा कर रहे बुजुर्ग को जब हाथों-हाथ स्वीकृति मिली तो उनके चेहरे पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी।
पीपीओ प्राप्त करने के बाद बाड़ीया ने माननीय मुख्यमंत्री एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर वास्तव में गरीब और बुजुर्गों के जीवन में बड़ा सहारा बन रहे हैं।
ग्रामीणों ने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण समस्या समाधान शिविर प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी साबित हो रहे हैं, जहां समस्याओं का समाधान कागज़ों तक सीमित न रहकर ज़मीनी स्तर पर होता दिखाई देता है।



