जनहित सर्वोपरि: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने वन क्षेत्रों की लंबित सड़कों की समीक्षा की
उदयपुर में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने पीडब्ल्यूडी और वन विभाग की संयुक्त बैठक लेकर जनजाति क्षेत्रों में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण लंबित सड़क निर्माण मामलों की समीक्षा की।
जनहित सर्वोपरि, समन्वय से हों विकास कार्य : कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी
पीडब्ल्यूडी व वन विभाग की संयुक्त बैठक में वन क्षेत्रों की लंबित सड़कों की हुई समीक्षा
उदयपुर, 18 दिसम्बर।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास कार्यों में आपसी समन्वय के साथ तेजी लाने पर जोर दिया है। गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वन क्षेत्र में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के अभाव में लंबित सड़क निर्माण प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्री दीपेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री श्री खराड़ी ने जनजाति बहुल क्षेत्रों में सड़क निर्माण से जुड़े लंबित मामलों की बिंदुवार जानकारी लेते हुए उनकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए।
राज्य स्तर पर समन्वय कर आगे बढ़ेगी प्रक्रिया
मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर जिन प्रकरणों पर विचार लंबित है, उनमें संबंधित मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करें, सभी पहलुओं का अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें तथा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाएं।

विकास में देरी न हो, समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करें : कलेक्टर
जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए शीघ्र आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि जनजाति क्षेत्रों में सड़क निर्माण जैसे आवश्यक विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
बैठक में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री सेडू राम यादव, उपवन संरक्षक (वन्यजीव) श्री यादवेंद्र सिंह चुंडावत, उपवन संरक्षक श्री मुकेश सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) श्री जगदम्बाप्रसाद अरोड़ा, अधीक्षण अभियंता (शहर) श्री अभिनंदन जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।



