सामाजिक चेतना और युवा नेतृत्व का उत्सव: सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति, उदयपुर की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता, आध्यात्मिकता और सामाजिक एकता के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में 35 से अधिक सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।

सामाजिक चेतना और युवा नेतृत्व का उत्सव: सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

उदयपुर,
सामाजिक समर्पण, सेवा और युवा नेतृत्व की भावना के साथ सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति, उदयपुर  की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सिंधु भवन, जवाहर नगर में अत्यंत गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर सामाजिक एकता की मिसाल कायम करते हुए 35 से अधिक संगठनों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाई।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस विशेष आयोजन की अध्यक्षता माननीय श्री गुलाबचंद कटारिया (राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक, चंडीगढ़) ने की। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी (निंबाहेड़ा), विधायक श्री ताराचंद जैन (उदयपुर शहर), विधायक श्री फूलसिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण) और श्री प्रताप राय चुग (अध्यक्ष, झूलेलाल सेवा समिति) सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को और गौरवमयी बना दिया।

कार्यक्रम की झलकियाँ

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं शक्तिरंग डांस ग्रुप के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। समिति अध्यक्ष विजय आहूजा ने स्वागत भाषण में संगठन की कार्ययोजना और समाज के लिए भावी कार्यों का परिचय प्रस्तुत किया।

गुरुवाणी वाचन और प्रेरक उद्बोधन

पूज्य श्री शैलेश गुरुजी द्वारा गुरुवाणी के आध्यात्मिक वचन प्रस्तुत किए गए, जिनमें युवाओं के लिए सेवा, संयम और जागरूकता के मूल मंत्र समाहित थे।

64 पदाधिकारियों ने ली समाज सेवा की शपथ

समिति के नवगठित 64 पदाधिकारियों को तीन चरणों में समाज सेवा, संगठन निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई गई:

  • समूह 1: महामहिम श्री गुलाबचंद कटारिया

  • समूह 2: विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी

  • समूह 3: विधायक श्री ताराचंद जैन और श्री फूलसिंह मीणा

सिंधी समाज की डायरेक्टरी विमोचन

कार्यक्रम के विशेष भाग में सिंधी समाज की डायरेक्टरी का विमोचन श्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया। उन्होंने विजय आहूजा की सक्रियता और नेतृत्व की सराहना करते हुए युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।

समापन एवं आभार प्रदर्शन

समारोह के समापन सत्र में श्री प्रताप राय चुग ने सभी अतिथियों, संगठनों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन दुर्गश चांदवानी द्वारा प्रभावशाली तरीके से किया गया।

35+ संगठनों की भागीदारी बनी विशेषता

इस आयोजन को विशेष और ऐतिहासिक बनाने में उदयपुर के 35 से अधिक युवा एवं सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही, जो सामाजिक समरसता और सहयोग का प्रतीक बनी।

सफल आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान

समिति अध्यक्ष विजय आहूजा के नेतृत्व में मनोज कटारिया, हेमंत गखरेजा, मुकेश खिलवानी, चंद्रप्रकाश मंगवानी, प्रकाश चंदानी, जितेंद्र कालरा, राजेश खत्री, कपिल नाचानी, संजय खथूरिया, नितिन नाचानी, मुकेश गुरानी, शैलेश कटारिया, कमल तलरेजा सहित अनेक कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रही।