उदयपुर में मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासनिक बैठक सम्पन्न, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
उदयपुर में मोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक सम्पन्न हुई। पुलिस प्रशासन और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए साझा मंथन किया।
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से मनाने को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने की। उनके साथ एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, एडीएम सिटी वार सिंह एवं एएसपी उमेश ओझा भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाले छड़ी और ताजिया जुलूस के मार्ग पर कानून व्यवस्था बनाए रखना, यातायात नियंत्रण और सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करना था।
साफ-सफाई, मरम्मत व लाइटिंग पर विशेष जोर
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मोहर्रम के जुलूस मार्ग की सड़क मरम्मत, समुचित सफाई, रात्रिकालीन लाइटिंग और अन्य नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था समय पर पूरी की जाए। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे जिम्मेदारियों का तत्काल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
मुस्लिम समाज की सहभागिता
मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया और प्रशासन को आश्वासन दिया कि मोहर्रम पर्व को परंपरागत, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही मनाया जाएगा। उन्होंने सहयोग की भावना रखते हुए प्रशासन से निरंतर समन्वय बनाए रखने की अपील की।
प्रमुख बिंदु एवं दिशा-निर्देश
-
सभी जुलूस मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी।
-
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
-
आपात स्थिति हेतु चिकित्सा दल एवं एम्बुलेंस सेवा भी तैनात की जाएगी।
-
ड्रोन से निगरानी पर भी विचार किया गया है।
इस दौरान नगर निगम, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग आदि के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में मोहर्रम कमेटियों के प्रतिनिधियों ने पूर्व वर्षों की चुनौतियों को साझा करते हुए इस बार बेहतर समन्वय की अपेक्षा जताई।