प्रोजेक्ट सुकून: रोटरी क्लब उदयपुर मीरा द्वारा आयोजित 3 दिवसीय हेल्थ मेला में चिकित्सा, सेवा और संवेदना का अनूठा संगम
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा ने 5-7 जुलाई को 'प्रोजेक्ट सुकून' हेल्थ मेला और नई कार्यकारिणी के शपथ समारोह का भव्य आयोजन किया। आयुर्वेद से लेकर एलोपैथी तक विशेषज्ञों की मौजूदगी रही आकर्षण का केंद्र।
उदयपुर, 07 जुलाई 2025 –
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा द्वारा तीन दिवसीय ‘प्रोजेक्ट सुकून हेल्थ मेला’ और नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन 5 से 7 जुलाई तक फील्ड क्लब में किया गया। इस समग्र स्वास्थ्य मेले में न केवल चिकित्सा सेवाएं बल्कि भावनात्मक और सामाजिक पहलुओं को भी प्रमुखता दी गई।
उद्घाटन में रहा राजसी प्रभाव:
प्रोजेक्ट सुकून का शुभारंभ शाही गरिमा के साथ हुआ, जिसमें मेवाड़ राजघराने के युवा राजकुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उनके साथ मंच पर उदयपुर विधायक दीप्ति महेश्वरी, फील्ड क्लब अध्यक्ष उमेश मनवानी, और अनेक सामाजिक व राजनीतिक गणमान्य उपस्थित थे।
नई टीम ने संभाली ज़िम्मेदारी:
इस अवसर पर डॉ. रेखा सोनी को रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की नई अध्यक्ष और श्रीमती कविता बाल्दवा को सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई। डॉ. सोनी ने ‘आरोग्याज वर्ल्ड ऑफ वेलनेस’ और ‘शुद्धि विला’ के साथ प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए पहचानी जाती हैं।
प्रोजेक्ट सुकून: समग्र चिकित्सा का मंच:
प्रोजेक्ट सुकून ने आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को एक मंच पर लाकर शहरवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच और जागरूकता सत्र प्रदान किए। इसमें सम्मिलित थे:
-
आयुर्वेद
-
नेचुरोपैथी
-
यूनानी
-
होम्योपैथी
-
एलोपैथी (विशेषतः कार्डियोलॉजी, स्त्रीरोग, बालरोग)
सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह का लाभ लिया।
महत्वपूर्ण पैनल चर्चाएँ:
कार्यक्रम में स्वास्थ्य के आधुनिक मुद्दों पर दो विचारोत्तेजक पैनल डिस्कशन आयोजित किए गए:
-
“Digitally Logged In or Burnt Out?”
(डिजिटल थकान और मानसिक स्वास्थ्य पर मंथन) -
“Bleeding in Silence: लाल चुप्पी तोड़”
(मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक चुप्पियों और स्वास्थ्य समस्याओं पर जागरूकता)
प्रेरक वक्तव्य:
डॉ. रेखा सोनी ने कहा:
“प्रोजेक्ट सुकून का उद्देश्य है – दवाइयों से आगे बढ़कर शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य की ओर बढ़ना।”
श्रीमती कविता बाल्दवा ने कहा:
“हमारा सपना है कि उदयपुर केवल स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि एक 'वेलनेस सिटी' भी बने।”
संस्कृति और सेवा का संगम:
शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। आयोजन में सेवा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के प्रति क्लब के नए संकल्पों की घोषणा की गई।