राजस्थान में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तैयारी, मास्टर ट्रेनर्स का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की अध्यक्षता में जयपुर में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर मास्टर ट्रेनर्स का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में उदयपुर के मास्टर ट्रेनर्स ने भी भाग लिया।

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने समझी पुनरीक्षण की बारीकियां
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत राजस्थान में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने की।
कार्यक्रम में उदयपुर से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. महामायाप्रसाद चौबीसा और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री ओमप्रकाश खटीक ने भाग लिया। डॉ. चौबीसा ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को विशेष अभियान की रूपरेखा, कार्यप्रणाली और तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
श्री महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार की तर्ज पर संपूर्ण देश में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें मतदाता सूची का अद्यतन और सुधार कार्य बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इसी क्रम में राजस्थान के सभी 41 जिलों से चयनित 43 मास्टर ट्रेनर्स को गहन प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपने-अपने जिलों में BLO और सुपरवाइजर स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षित कर सकें।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित गणना प्रारूप भरवाने, मतदाता के घर तक पहुंचने और 5.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं की जानकारी को अद्यतन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। यह अभियान राज्य में पारदर्शी, अद्यतन और व्यापक मतदाता सूची सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।