उदयपुर में रेरा अध्यक्ष वीनू गुप्ता की बैठक | पारदर्शिता, निवेश सुरक्षा पर चर्चा

रेरा अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने उदयपुर में रियल एस्टेट डवलपर्स और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पारदर्शिता, उपभोक्ता हितों और नियम अनुपालन पर गहन चर्चा हुई।

उदयपुर में रेरा अध्यक्ष वीनू गुप्ता की बैठक | पारदर्शिता, निवेश सुरक्षा पर चर्चा

उदयपुर, 18 जुलाई 2025 – राजस्थान रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) की अध्यक्ष वीनू गुप्ता शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर रहीं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में संभागीय व स्थानीय अधिकारियों और रियल एस्टेट डवलपर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस बैठक में संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन तथा युडीए सचिव श्री हेमेंद्र नागर सहित कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और उपभोक्ता हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इसमें रियल एस्टेट परियोजनाओं के पंजीकरण, नियमों के अनुपालन, और निवेशकों की शिकायतों के शीघ्र निवारण जैसे अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

रेरा अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि रियल एस्टेट विनियमन और विकास अधिनियम, 2016 (RERA Act) के प्रावधानों का सख्ती से पालन करना सभी हितधारकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के विश्वास को बनाए रखने और रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सभी डवलपर्स को समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त कार्य सुनिश्चित करना चाहिए।

उन्होंने इस तरह की साझा बैठकों को सकारात्मक पहल बताया, जो न केवल चुनौतियों का समाधान देती हैं, बल्कि योजनाओं को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से लागू करने में सहायक भी बनती हैं।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और डवलपर्स ने उदयपुर में रियल एस्टेट सेक्टर को और अधिक विश्वसनीय और उत्तरदायी बनाने हेतु अपने विचार साझा किए।