हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, 24 जिलों से आए ब्लॉक सचिवों ने किया सहभाग

उदयपुर के सरस्वती नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान के राज्य स्तरीय ब्लॉक सचिव एवं बेज निरीक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्व धर्म प्रार्थना के साथ हुआ। शिविर में 24 जिलों के 80 शिक्षकों ने भाग लिया।

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, 24 जिलों से आए ब्लॉक सचिवों ने किया सहभाग
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, 24 जिलों से आए ब्लॉक सचिवों ने किया सहभाग
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, 24 जिलों से आए ब्लॉक सचिवों ने किया सहभाग

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, राजस्थान राज्य मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में सरस्वती नर्सिंग कॉलेज, कलड़वास में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ब्लॉक सचिव एवं बेज निरीक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज सर्व धर्म प्रार्थना के साथ हुआ। शिविर में प्रदेश के 24 जिलों से आए 80 ब्लॉक सचिवों, जो कि शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर कार्यरत शिक्षक हैं, ने भाग लिया।

शिविर के समापन दिवस पर प्रातः 7:30 बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने धर्मों की प्रार्थनाएं प्रस्तुत कीं। इस भावनात्मक विदाई कार्यक्रम में सहभागी शिक्षकों ने एक-दूसरे को गले लगाकर भावुक विदाई दी।

राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन गिल ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के दौरान स्काउट-गाइड आंदोलन की मूल भावना, ब्लॉक सचिव के दायित्व, ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन, परिषद अधिवेशन, नियम, आदर्श वाक्य और स्काउटिंग की व्यवहारिक जानकारी दी गई।

शिविर के तीसरे दिन आयोजित अतिथि सम्मान समारोह में सरस्वती नर्सिंग कॉलेज के निदेशक और कलड़वास चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गिरीश शर्मा को निशुल्क कॉलेज भवन उपलब्ध कराने हेतु पाग, स्मृति चिह्न और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान रहे, जबकि अध्यक्षता उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष गलूंडिया ने की। विशिष्ट अतिथियों में रक्तवीर रविंद्रपाल सिंह, अशोक नागदा, गोपाल सुथार, राजेंद्र सुराणा, राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य, प्रभुलाल डांगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नरेंद्र औदिच्य ने अपने संबोधन में संगठन की स्थापना से अब तक की प्रगति और संघर्ष की कहानी साझा की। वहीं संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने मंच संचालन करते हुए स्काउटिंग को ‘नर सेवा - नारायण सेवा’ का प्रतीक बताया।

शिविर के दौरान प्रतिभागियों को महाकालेश्वर मंदिर, सज्जनगढ़, फतहसागर, पिछोला, प्रताप गौरव केंद्र, बायोलॉजिकल पार्क, सहेलियों की बाड़ी, दूधतलाई जैसे पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया गया।

विशेष रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक साहबराम छींपा को स्काउट गाइड को ₹12,000 मूल्य की सामग्री प्रदान करने पर स्मृति चिह्न और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिविर संचालन में सहयोग देने वाले रोवर मनीष सैनी (दौसा), रणजीत सिंह व भैरू सिंह (राजसमंद), अमृत लाल मीणा (उदयपुर) को भी सम्मानित किया गया।

शिविर में भाग लेने वाले जिले: पाली, सिरोही, दौसा, अजमेर, नागौर, जैसलमेर, करौली, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, सीकर, कोटा, जोधपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, भरतपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, डीग, अलवर, प्रतापगढ़ और टोंक।

शिविर का संचालन उत्कृष्ट व्यवस्था, शिक्षकीय संवाद और अनुशासित प्रशिक्षण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत ने किया।