International Pathology Day 2025 celebrated at RNT Medical College Udaipur with competitions and awareness events

RNT Medical College Udaipur celebrated International Pathology Day 2025 with the theme “Global Pathology Workforce”. Students from various medical colleges participated in rangoli, poster, and debate competitions highlighting the vital role of pathology in healthcare.

International Pathology Day 2025 celebrated at RNT Medical College Udaipur with competitions and awareness events

इन्टरनेशनल पैथोलॉजी डे-2025 : आरएनटी मेडिकल कॉलेज में विविध प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया आयोजन
थीम रही – “ग्लोबल पैथोलॉजी वर्कफोर्स”

उदयपुर, 12 नवंबर।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में बुधवार को इन्टरनेशनल पैथोलॉजी डे-2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन कुमार माथुर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम की थीम “ग्लोबल पैथोलॉजी वर्कफोर्स” रही।

विभागाध्यक्ष डॉ. नमिता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सा छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें संभाग के सभी आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता की थीम “इनविजिबल येट इंडिस्पेन्सेबल” रही, जिसमें जीबीएच एआईआईएमएस की लिपी गेठिया एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की थीम “थिंक ग्लोबल, डायग्नोस लोकल” रही, जिसमें आरएनटी मेडिकल कॉलेज की नंदनी चौहान प्रथम रहीं।
वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “एआई इन पैथोलॉजी – कर्स और बून” रहा, जिसमें डॉ. तिलक दीक्षित (आरएनटी मेडिकल कॉलेज) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का आयोजन एनएलटी हॉल में किया गया, जिसमें कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक एवं संकाय सदस्य – डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. आर.एल. सुमन, डॉ. हरचरण, डॉ. नरेंद्र मोगरा, डॉ. सुनीता भार्गव, डॉ. आभा पाटनी, डॉ. एम.एल. गुप्ता, डॉ. भावना, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. गीता मुखिया सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ. विपिन कुमार माथुर ने कहा कि “पैथोलॉजी चिकित्सा जगत की रीढ़ है – जो अदृश्य होकर भी हर निदान की नींव बनती है।