जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा: उदयपुर के 14 ब्लॉकों में 8 हजार से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। उदयपुर जिले के 14 ब्लॉकों में 8,225 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निःशुल्क परामर्श व दवाएं वितरित की गईं।

जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा: उदयपुर के 14 ब्लॉकों में 8 हजार से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा: प्रदेशभर में आयोजित चिकित्सा शिविरों से हजारों लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

उपशीर्षक:
उदयपुर जिले के 14 ब्लॉकों में 8 हजार से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, निशुल्क परामर्श व दवाएं वितरित 

 

समाचार लेख:
उदयपुर, 12 नवम्बर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत बुधवार को पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर विशाल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जनजातीय समुदाय के लोगों ने भाग लिया तथा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

उदयपुर जिले में भी इस पहल के अंतर्गत कुल 14 ब्लॉकों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित शिविरों में लगभग 8,225 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविरों में आम बीमारियों के साथ महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी विशेष परामर्श सत्र रखे गए। 

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों द्वारा रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र, दंत जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। साथ ही, जनजातीय बहुल क्षेत्रों में लोगों को सिकल सेल एनीमिया, टीबी मुक्त राजस्थान अभियान और अन्य जनस्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। 

शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उनके डोरस्टेप तक पहुंचाना रहा। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीमों ने न केवल जांच और परामर्श दिए बल्कि ज़रूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराईं।

यह अभियान न केवल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार है, बल्कि राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है जो जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है।