गुड़ामालानी में नव जागृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-6 का पोस्टर विमोचन, 16 टीमें होंगी शामिल
गुड़ामालानी में अखिल भारतीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज सभा द्वारा आयोजित नव जागृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-6 का पोस्टर विमोचन किया गया। इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी। आयोजन 26 से 28 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान, गुड़ामालानी में होगा।
गुड़ामालानी में ‘नव जागृति क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-6’ का पोस्टर विमोचन, 16 टीमें लेंगी हिस्सा
रिपोर्टर – जगदीश दहिया | गुड़ामालानी (बाड़मेर)

गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर अखिल भारतीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज सभा की ओर से आयोजित होने वाली ‘नव जागृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-6’ प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
पीपा क्षत्रिय समाज धोरीमन्ना के अध्यक्ष गणेश दर्जी ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान, गुड़ामालानी में किया जाएगा, जबकि 28 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के साथ समापन समारोह आयोजित होगा।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, राणा सुरेन्द्र सिंह, राणा कुलदीप सिंह, एवं ठाकुर अनुक्रमण सिंह सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने समाज के युवाओं द्वारा खेल क्षेत्र में बढ़ती भागीदारी की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम हैं।
श्रवण दर्जी भाखरपुरा ने बताया कि समाज के युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने और क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर अशोक दर्जी, जीतु दर्जी, जोधाराम दर्जी, अर्जुन दर्जी, कन्हैयालाल, एलडीसी अर्जुन दहिया, सुजाराम दर्जी, मुकेश दर्जी, माणक दर्जी सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
???? आयोजन तिथि: 26 से 28 अक्टूबर
???? स्थान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, गुड़ामालानी
???? आयोजनकर्ता: अखिल भारतीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज सभा



