मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण: एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा का आकस्मिक निरीक्षण, बीएलओ को सख्त निर्देश
उदयपुर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एडीएम सिटी एवं ईआरओ जितेंद्र ओझा ने भाग संख्या 72, 75 और 76 का आकस्मिक निरीक्षण किया। कम प्रगति वाले बीएलओ को सख्त निर्देश दिए गए और डिजिटलीकरण कार्य की समीक्षा की गई।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का निरीक्षण: कम प्रगति वाले केंद्रों पर सख़्त मॉनिटरिंग
उदयपुर, 28 नवम्बर। निर्वाचन विभाग, राजस्थान के निर्देशों के तहत जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की मॉनिटरिंग तेज़ कर दी गई है। इसी क्रम में एडीएम सिटी एवं ईआरओ उदयपुर जितेंद्र ओझा ने शुक्रवार को शहर क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

ओझा ने उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 72, 75 और 76 के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य की वास्तविक स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन बीएलओ से विस्तृत जानकारी ली जिनके केंद्रों पर प्रगति अपेक्षाकृत कम पाई गई।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए, इसके लिए बीएलओ और सुपरवाइजर पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें।
एडीएम ने मौके पर ही परिगणना प्रपत्रों के डिजिटलीकरण की प्रगति की समीक्षा की और समय पर अपलोडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मॉनिटरिंग कार्य को तेज़ करने, प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम शामिल करने तथा गड़बड़ियों को तुरंत सुधारने का निर्देश दिया।
निर्वाचन विभाग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में ईआरओ टीमें फील्ड विज़िट कर रही हैं, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करते हुए मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित तैयार की जा सके।



