Khelo India University Games Udaipur: Judo Day 2 Results, Gold Winners & Full Highlights
उदयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे दिन जूडो मुकाबलों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कोटा ओपन विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जानें पूरी रिज़ल्ट लिस्ट, मुख्य आकर्षण और खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएँ।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: दूसरे दिन जूडो मुकाबलों में तकनीक और दमखम का शानदार प्रदर्शन
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड; उदयपुर में व्यवस्थाओं की सराहना
उदयपुर, 26 नवंबर। लेकसिटी में जारी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे दिन एमबी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में जूडो प्रतियोगिताओं ने रोमांच चरम पर पहुंचा दिया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए मुकाबलों में देशभर के विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने तेज़ मूवमेंट, तगड़े काउंटर अटैक और बेहतरीन तकनीक के दम पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जूडो मैट पर हुए मुकाबलों का स्तर इतना उच्च रहा कि कई मैचों का निर्णय आखिरी सेकंड में मामूली पॉइंट अंतर से तय हुआ। खिलाड़ियों की फिटनेस, प्रशिक्षण और मानसिक संतुलन को देखकर निर्णायक व अधिकारी भी प्रभावित नजर आए। स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार इस बार प्रतिभागियों की संख्या व प्रतियोगिता स्तर दोनों ही अभूतपूर्व हैं।
बीच वॉलीबॉल मैदान तैयार, कायकिंग की तैयारी अंतिम चरण में

आयोजन प्रभारी एवं यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि जूडो प्रतियोगिताओं का अंतिम राउंड गुरुवार को होगा। वहीं, 28 नवंबर से बीच वॉलीबॉल के मुकाबले शुरू होंगे। रेती बिछाने से लेकर पोल व नेट लगाने तक सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
लेकसिटी को इस वर्ष जूडो, बीच वॉलीबॉल और कायकिंग (फतहसागर, 2 दिसंबर से) की मेजबानी मिली है।
बुधवार के प्रमुख परिणाम

पुरुष वर्ग – 73 किग्रा
-
स्वर्ण – नीरज नैन, कोटा ओपन यूनिवर्सिटी
-
रजत – प्रियांशु नेताम, PTRS यूनिवर्सिटी
-
कांस्य – अमित कुमार (CCSU) एवं विशाल जाट (IES यूनिवर्सिटी)
पुरुष वर्ग – 81 किग्रा
-
स्वर्ण – सचिन कुमार सिंह, MJP रोहिलखण्ड (उत्तर प्रदेश)
-
रजत – नितिन, GNDU
-
कांस्य – मनजीत (SJGT यूनिवर्सिटी) एवं मुकेश तर्द (MGSU)
महिला वर्ग – 63 किग्रा
-
स्वर्ण – प्रीति, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी हरियाणा
-
रजत – तन्वी बराड़, SGP यूनिवर्सिटी
-
कांस्य – मेघा शर्मा (CCSU) एवं प्रीति P. (DU)
पदक वितरण समारोह में अर्जुन अवार्डी अकरम शाह, चंडीगढ़ जुडो एसोसिएशन के सचिव शंभु सोनी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन एवं जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने मेडल विजेताओं को सम्मानित किया।

खिलाड़ियों ने की व्यवस्थाओं की सराहना

गोल्ड मेडलिस्ट सचिन कुमार सिंह (UP) ने कहा—
"उदयपुर आकर बहुत अच्छा लगा। सुविधाएँ, डाइट और भोजन सभी व्यवस्थाएँ बेहतरीन हैं। शहर की खूबसूरती देखने लायक है।"
SJGT यूनिवर्सिटी के एथलीट मनजीत ने युवाओं से खेलों की ओर बढ़ने और नशे से दूर रहने की अपील की—
"खेल करियर भी बनाता है और जीवन को अनुशासित भी करता है। युवा अधिक से अधिक स्पोर्ट्स अपनाएँ।"
निष्कर्ष
उदयपुर में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा दिन पूरी तरह खिलाड़ियों के जूनून, तकनीक और उच्च स्तर के प्रदर्शन को समर्पित रहा। आने वाले दिनों में बीच वॉलीबॉल और कायकिंग मुकाबलों से लेकसिटी का खेल उत्साह और भी बढ़ने वाला है।



