उदयपुर में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़: दो पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई में अवैध अंग्रेजी शराब से भरी दो पिकअप जब्त कीं। एक आरोपी गिरफ्तार, सब्जियों की आड़ में हरियाणा निर्मित शराब तस्करी का खुलासा।
उदयपुर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: सब्जी और गाजर की आड़ में चल रही अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी का भंडाफोड़, लाखों रुपये की शराब जब्त — एक तस्कर गिरफ्तार
उदयपुर, 27 नवंबर 2025।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के दो मामलों का भंडाफोड़ करते हुए दो पिकअप जब्त कीं। दोनों वाहनों में सब्जियों की आड़ में छिपाकर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की सप्लाई की जा रही थी। इनमें से एक मामले में पुलिस ने 80 कार्टून शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।

पहली कार्रवाई: खैरवाड़ा में 80 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
डीएसटी और थाना खैरवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे-48, खांडी ओबरी टोल नाके पर नाकाबंदी की। चेकिंग के दौरान उदयपुर से खैरवाड़ा की ओर जा रही पिकअप (RJ 14 GT 9445) को रोककर तलाशी ली गई।
ऊपर से गाजर की थैलियाँ भरी हुई थीं, लेकिन नीचे छिपाकर रखी गई हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 80 पेटियां बरामद हुईं। वाहन चालक ने अपना नाम राजवीर गुर्जर (30), निवासी पुरणनगर, कोटपुतली बताया। वह शराब परिवहन संबंधित कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने
-
80 कार्टून अंग्रेजी शराब
-
12 लाख रुपये मूल्य की पिकअप

को जब्त कर लिया। शराब का बाजार मूल्य करीब 8 लाख रुपये आंका गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई: सुखेर थाना क्षेत्र में सब्जियों के नीचे छिपी शराब बरामद
दूसरी बड़ी कार्रवाई थाना सुखेर पुलिस ने की। टीम को सूचना मिली कि चिरवा टनल से पहले सड़क पर एक पिकअप (RJ21 GF 1244) पलटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पिकअप के पीछे डालों में ऊपर से मूली भरी हुई थी और ऊपर प्लास्टिक की तिरपाल ढकी थी।

वाहन को क्रेन की सहायता से सीधा करवाकर थाने लाया गया। जब पुलिस ने बोरियों को हटाया, तो नीचे से अंग्रेजी शराब और बीयर के कई कार्टून बरामद हुए। इस घटना में वाहन चालक मौके से फरार मिला।
जब्त शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में सफल ऑपरेशन
दोनों ही कार्रवाई
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खैरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल,
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा,
-
वृताधिकारी पश्चिम श्री राजेश यादव,
-
वृताधिकारी ऋषभदेव श्री राजीव राहर
की देखरेख में की गईं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने टीमों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
कार्रवाई में शामिल टीमें
थाना खैरवाड़ा टीम
-
श्री दलपत सिंह राठौड़, थानाधिकारी
-
श्री दिग्विजय सिंह, स.उ.नि.
-
श्री दिग्विजय सिंह, कानि.
-
श्री भरत नागदा, कानि.
-
श्री मनोहर, कानि.
-
श्री अशोक, कानि.
-
श्री ज्योतिराज, कानि.
-
श्री कृष्ण कुमार, चालक कानि.
DST टीम
-
श्री विक्रम सिंह, स.उ.नि., प्रभारी
-
श्री गणेश सिंह, हेडकानिस्टेबल
-
श्री कमलेश जाखड़, कानि.
-
श्री जितेन्द्र दीक्षित, कानि.
-
श्री मुकेश चबरवाल, कानि.
-
श्री सुमेर सिंह, कानि.
-
श्री वीरेंद्र सिंह, कानि.
थाना सुखेर टीम
-
श्री रविन्द्र सिंह चारण, थानाधिकारी
-
श्री केशर सिंह, स.उ.नि.
-
श्री खुमाण सिंह, स.उ.नि.
-
श्री तरुण, कानि.
-
श्री भगवती लाल, कानि.



