5th Khelo India University Games Udaipur: Judo, Beach Volleyball & Kayaking Venues Ready

उदयपुर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की तैयारियाँ तेज़ी से पूरी की जा रही हैं। नोडल अधिकारी राहुल जैन ने जूडो, बीच वॉलीबॉल और कयाकिंग-कैनाइंग प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

5th Khelo India University Games Udaipur: Judo, Beach Volleyball & Kayaking Venues Ready

उदयपुर में होने वाले 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जूडो, बीच वॉलीबॉल और कयाकिंग–कैनाइंग प्रतियोगिताओं को लेकर आयोजन स्थल तेज़ी से विकसित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी एवं यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर आयुक्त जैन ने सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल के साथ महाकालेश्वर मंदिर परिसर में तैयार हो रहे बीच वॉलीबॉल कोर्ट का निरीक्षण किया। यहां रेत आधारित अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ग्राउंड निर्माण अंतिम चरण में है। अधिकारियों ने स्थल पर मौजूद प्रभारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक निर्देश जारी किए। 

 

इसी क्रम में जैन ने अटल बिहारी वाजपेयी इनडोर स्टेडियम का दौरा कर जूडो प्रतियोगिता की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। स्टेडियम में जूडो के लिए कोर्ट पूरी तरह तैयार हो चुका है, जबकि ब्रांडिंग, जर्मन टेंट एसेसरीज़, ए.सी. फिटिंग, वार्म-अप जोन, किचन एरिया और अन्य सुविधाओं का काम तेजी से जारी है।

फतहसागर की पाल पर कयाकिंग–कैनाइंग प्रतियोगिता के लिए भी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा, उपकरण, डॉकिंग क्षेत्र, संचालन मार्ग और तकनीकी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर अंतिम तैयारियाँ की जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान जैन ने आयोजन स्थल और निवास व्यवस्था से लेकर मैदान व तकनीकी पहलुओं तक विस्तृत फीडबैक लिया तथा अधिकारियों को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन शहर को राष्ट्रीय खेल क्षितिज पर नई पहचान देने वाला साबित होने की उम्मीद है। इन प्रमुख स्पर्धाओं के माध्यम से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि शहर में खेल पर्यटन और आयोजन क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा।