खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: जूडो में जबरदस्त मुकाबले, बीच वॉलीबॉल व कायकिंग-केनोइंग तैयार

उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे दिन जूडो में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बीच वॉलीबॉल व कायकिंग-केनोइंग प्रतियोगिताओं की तैयारियाँ पूर्ण।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: जूडो में जबरदस्त मुकाबले, बीच वॉलीबॉल व कायकिंग-केनोइंग तैयार

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जूडो का दमदार प्रदर्शन, बीच वॉलीबॉल और कायकिंग-केनोइंग की तैयारियाँ पूरी

उदयपुर, 27 नवंबर। लेकसिटी उदयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुरुवार का दिन जूडो खिलाड़ियों के नाम रहा। अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में हुए तीसरे दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक, ताकत और बेहतरीन जज्बे का परिचय देते हुए पदक अपने नाम किए। विभिन्न भार वर्गों में हुए फाइनल मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे, जिनमें देशभर की यूनिवर्सिटीज़ के खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी।


जूडो: स्वर्ण पदकों के लिए जोरदार भिड़ंत 

 

90 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अक्षित टोकस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
रजत कुनाल (एम.डी. यूनिवर्सिटी) को मिला, जबकि कांस्य आयुष दत्त (बी.आर.के.टी.) और प्रखर (एमजेपी यूनिवर्सिटी) के नाम रहा।

100 किग्रा वर्ग में जी.एन.डी. यूनिवर्सिटी के राकेश गिल ने स्वर्ण जीता।
रजत मुबाशिर पी. (सी.यू.के.) को मिला, जबकि अर्जुन अजीत कुमार (एम.जी.यू.के.) और विष्णु शर्मा (आर.यू.) को कांस्य पदक मिला।


महिला वर्ग में उभरती प्रतिभाओं का जलवा 

 

57 किग्रा महिला वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी की अक्षिता शर्मा ने स्वर्ण पर कब्ज़ा जमाया।
रजत हाओबीजम शुभाषिनी देवी (एमएएनयू) को मिला और कांस्य प्रिया (आर.यू.) को मिला।

70 किग्रा महिला वर्ग में एल.पी. यूनिवर्सिटी की कीडेम टीबागगन्बी चानु स्वर्ण विजेता रहीं।
रजत गगबाम दीपापतिदेवी (जीएनडी) को मिला, जबकि कांस्य ताजिम फैयाज (डीयू) और दीक्षा शर्मा (सीसीएस) को मिला।

78 किग्रा महिला वर्ग में पी.यू.पी. यूनिवर्सिटी की हरमनप्रित कौर ने स्वर्ण जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
रजत कशिश डागर (डीयू) को मिला, जबकि कांस्य जानवी (एमएसयूएस) और नन्धना प्रसाद (एमजीयूके) के नाम रहा।

पुरस्कार वितरण समारोह में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, एमएलएसयू के रजिस्ट्रार वी.सी. गर्ग, और राजस्थान विद्यापीठ के रजिस्ट्रार धर्मेन्द्र राजौरा ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।


बीच वॉलीबॉल और कायकिंग-केनोइंग: तैयारियाँ पूरी, शुक्रवार से रोमांच 

 

शुक्रवार से शुरू होने वाली बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के लिए मैदान पर रेती बिछाने से लेकर पोल इंस्टालेशन तक सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए टेंट व अन्य व्यवस्थाएँ अंतिम चरण में हैं।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल और आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के अभ्यास से पहले मैदान की विधिवत पूजा-अर्चना की। 

फतहसागर झील में कायकिंग एवं केनोइング प्रतियोगिताओं के लिए 8 विशेष लेन तैयार कर दी गई हैं। ये रोमांचक मुकाबले 2 दिसंबर से आरंभ होंगे।

डॉ. पालीवाल ने बताया कि अधिकारियों एवं तकनीशियनों के लिए बैठने की व्यवस्था और ब्रांडिंग का कार्य तेजी से जारी है।
सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए शुक्रवार से मुकाबलों की शुरुआत के लिए संपूर्ण तैयारियाँ पूर्ण कर दी गई हैं।