उदयपुर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का शुभारंभ, छात्रों को मिला प्रशिक्षण

उदयपुर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का शुभारंभ। विद्यार्थियों को यातायात नियम, प्राथमिक उपचार, CPR और सुरक्षित सड़क व्यवहार का व्यावहारिक प्रशिक्षण।

उदयपुर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का शुभारंभ, छात्रों को मिला प्रशिक्षण

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का शुभारंभ: विद्यार्थियों को मिला ट्रैफिक नियमों व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

उदयपुर, 27 नवंबर।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, यातायात पुलिस उदयपुर तथा आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान’’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात, दुर्घटना रोकथाम और आपातकालीन प्राथमिक उपचार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने स्कूल के विद्यार्थियों को वाहनों में हो रहे आधुनिक तकनीकी बदलाव, नए यातायात नियम तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के आवश्यक उपायों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचना, मोबाइल फोन से दूरी और ट्रैफिक सिग्नल का पालन सड़क पर जीवन बचाने के सबसे प्रभावी सूत्र हैं।

आधार फाउंडेशन की ओर से नारायण चौधरी ने छात्रों को फर्स्ट रिस्पांडर की जिम्मेदारी, सीपीआर तकनीक, ड्रेसिंग-बैंडेज करना, सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम और दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया। बच्चों को ऑडियो-विजुअल सामग्री और लाइव डेमो के जरिये सरल व प्रभावी तरीके से जागरूक किया गया, ताकि वे दैनिक जीवन में तुरंत इन बातों को अपनाकर खुद और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

विद्यालय के निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को शुरू से ही सड़क सुरक्षा का व्यवहारिक ज्ञान देना अत्यंत आवश्यक है। आधार फाउंडेशन के प्रतिनिधि नारायण चौधरी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जिले के विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों में जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को सुरक्षित यातायात की समझ विकसित की जा सके।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।