लाल किला धमाके में मृतकों को उदयपुर में कांग्रेस की श्रद्धांजलि | Pankaj Sharma ने जताया शोक
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके में मृतकों को उदयपुर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। राजस्थान कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
लाल किले के पास हुए कार धमाके में मृतकों को उदयपुर में दी गई श्रद्धांजलि
उदयपुर, 11 नवम्बर 2025।
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार देर शाम हुए कार धमाके में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में मंगलवार को उदयपुर के धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शर्मा ने कहा कि “देश की राजधानी में निर्दोष नागरिकों की इस तरह से मृत्यु होना अत्यंत पीड़ादायक है। यह घटना पूरे राष्ट्र के लिए गहरा आघात है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा मानवीय मूल्यों की रक्षा और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता के पक्ष में खड़ी रही है। ऐसी घटनाएं हमारे देश की एकता और भाईचारे को कमजोर नहीं कर सकतीं।
श्रद्धांजलि सभा में फिरोज अहमद शेख, ओमप्रकाश आगाल, संदीप चित्तौड़ा, पारस जैन, कृपाशंकर मिश्रा, नरेंद्र कुमार जैन, दिनेश साहू, शंकर साहू, चौखा राम सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



