उदयपुर फतहसागर झील पर सैलिंग एक्सपेडिशन कैम्प का शुभारंभ | 110 एनसीसी कैडेट्स करेंगे 415 किमी नौकायान
उदयपुर की फतहसागर झील पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान और 1 राज नेवल यूनिट उदयपुर द्वारा सैलिंग एक्सपेडिशन कैम्प का शुभारंभ हुआ। 10 दिन चलने वाले इस कैम्प में 110 कैडेट्स 415 किलोमीटर की नौकायान यात्रा करेंगे, जिससे उनमें टीमवर्क, नेतृत्व और साहस की भावना विकसित होगी।
सैलिंग एक्सपेडिशन कैम्प का फतहसागर झील पर शुभारंभ
एनसीसी कैडेट्स करेंगे 10 दिनों में 415 किलोमीटर नौकायन यात्रा
उदयपुर, 11 नवम्बर।
फतहसागर झील एक बार फिर साहस और अनुशासन की लहरों से गूंज उठी, जब एनसीसी निदेशालय राजस्थान, जयपुर एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में 1 राज नेवल यूनिट, उदयपुर द्वारा आयोजित सैलिंग एक्सपेडिशन कैम्प का शुभारंभ किया गया।

कैम्प का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा एवं कमांडिंग ऑफिसर शकील अहमद ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह के दौरान अधिकारियों ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अनुशासन, टीम भावना तथा नेतृत्व के गुणों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
कमांडर शकील अहमद ने बताया कि यह कैम्प 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें एनसीसी निदेशालय राजस्थान की तीनों यूनिट्स के लगभग 110 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। इन कैडेट्स का चयन कई चरणों की कठिन प्रशिक्षण प्रक्रिया के बाद किया गया है। कैम्प के दौरान कैडेट्स प्रतिदिन फतहसागर झील में व्हेलर बोट्स के माध्यम से लगभग 50 किलोमीटर नौकायान करेंगे। इस प्रकार वे पूरे कैम्प के दौरान लगभग 415 किलोमीटर की नौकायान यात्रा पूरी करेंगे — जो साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।
कैम्प का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को नौकायान की परंपरा से जोड़ते हुए उनमें साहसिकता, अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल का विकास करना है। यह कैम्प केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।

एनसीसी निदेशालय, जयपुर द्वारा अजमेर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर जीओ मैथ्यू को इस सैलिंग एक्सपेडिशन कैम्प के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं, नेवल यूनिट उदयपुर के चीफ इंस्ट्रक्टर प्रदीप कुमार कैडेट्स को नौकायान का व्यावहारिक प्रशिक्षण दे रहे हैं।
फतहसागर झील की लहरों पर चल रहे ये युवा कैडेट्स न केवल नौकायान की कला सीख रहे हैं, बल्कि देश सेवा और अनुशासन की भावना को भी नए आयाम दे रहे हैं।



