मांडलगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली पिस्तौल से लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार, 7 आरोपी हवालात में
मांडलगढ़ पुलिस ने नकली पिस्तौल और एयरगन से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। 7 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और बाइक जब्त। महिलाओं को निशाना बनाने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस की विशेष कार्रवाई।
प्रेस नोट
मांडलगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नकली पिस्तौल से लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार, 7 आरोपी हवालात में
मांडलगढ़, 6 अक्टूबर।
जिले में अपराध पर नकेल कसते हुए मांडलगढ़ पुलिस ने नकली पिस्तौल और एयरगन से लोगों को डराकर लूट की योजना बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और बाइकें बरामद की हैं।
कैसे हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को सूचना मिली थी कि कुछ युवक शहर और आसपास के क्षेत्रों में नकली हथियारों से वारदात करने की योजना बना रहे हैं। इस पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गुप्त सूचना और निगरानी के आधार पर पुलिस ने थाना हरणाखेड़ी क्षेत्र में दबिश दी और आरोपियों को धर दबोचा।
जब्त सामान
पुलिस ने आरोपियों से दो देसी कट्टे, दो नकली (टोय) पिस्तौल, एक एयरगन, 26 जिंदा कारतूस और चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
गिरोह का तरीका
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह सुनसान जगहों, मंदिरों और पार्कों में आने-जाने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था। आरोपी नकली हथियार दिखाकर उन्हें डराते और फिर गहने व नकदी लूट लेते। गिरोह का सरगना हर्षलाल मीणा बताया गया है, जो अन्य युवकों के साथ मिलकर दो महीनों से सक्रिय था।
गिरफ्तार आरोपी
-
हर्षलाल मीणा पुत्र कैलाश मीणा (निवासी छोटा मंझेरा)
-
गोविंद मीणा पुत्र कैलाश मीणा
-
सुनिल सिंह पुत्र भगवान सिंह
-
जितेन्द्र उर्फ जितू पुत्र फकोरी मीणा
-
सुनिल मीणा पुत्र बनवारीलाल मीणा
-
इन्द्रजीत पुत्र लक्ष्मण मीणा
-
एक नाबालिग
सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इनके अन्य आपराधिक नेटवर्क की जांच भी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए गुप्त सूचना तंत्र और विशेष निगरानी का सहारा लिया गया। उन्होंने कहा कि, “लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह के गिरोहों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



