एनसीसी 01 राज नेवल संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन
उदयपुर में जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ के डबोक परिसर में आयोजित एनसीसी 01 राज नेवल के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। 495 कैडेट्स ने फायरिंग, परेड, सेलिंग और शैक्षणिक गतिविधियों में प्रशिक्षण लिया।
एनसीसी 01 राज नेवल शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन
उदयपुर, 20 नवम्बर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के डबोक स्थित स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर परिसर में चल रहे एनसीसी 1 राज नेवल के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
समापन कार्यक्रम में कैम्प कमान्डेन्ट कमाण्डर शकील अहमद ने शिविर के दौरान संचालित गतिविधियों को वीडियो प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 10 नवंबर 2025 से प्रारम्भ हुआ था, जिसका उद्देश्य एनसीसी के मूल सिद्धांतों—चरित्र निर्माण, साहस, अनुशासन, नेतृत्व, भाईचारा, राष्ट्रीय एकता, खेल भावना और निस्वार्थ सेवा—को युवाओं में विकसित करना था, ताकि वे देश के आदर्श एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

495 कैडेट्स ने लिया प्रशिक्षण
शिविर में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 15 महाविद्यालय और 18 विद्यालयों से कुल 495 कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें 310 बालक कैडेट्स और 185 बालिका कैडेट्स शामिल रहे।
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 385 कैडेट्स, जबकि फतहसागर में संचालित सेलिंग एक्सपिडिशन कैम्प में 110 कैडेट्स शामिल हुए। राज्य स्तरीय सेलिंग एक्सपिडिशन के संचालन के लिए 2 राज अजमेर से कमाण्डर जीओ मैथ्यु भी शिविर में उपस्थित रहे।
विषयगत व्याख्यान और ट्रेनिंग
डिप्टी कैम्प कमान्डेन्ट लेफ्टिनेन्ट हरिओम सिंह राणावत ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
शिविर के दौरान शैक्षणिक और व्यावहारिक दोनों प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें प्रमुख थे:
-
स्ट्रेस मैनेजमेंट – डॉ. सुमन
-
साइबर सुरक्षा जागरूकता – एएसआई गजराज सिंह और रामानन्द
-
आपदा प्रबंधन – मास्टर ट्रेनर रवि शर्मा
इसके अलावा कैडेट्स को फायरिंग, परेड अभ्यास, खेलकूद, शिप मॉडलिंग, सीमाफोर, पुलिंग और सेलिंग जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। फतहसागर पर व्हेलर बोट में संचालित सेलिंग एक्सपिडिशन शिविर की विशेष आकर्षण रहा।
सफल संचालन में कई विभागों का सहयोग
शिविर के सुचारु संचालन में 1 राज नेवल यूनिट उदयपुर एवं 2 राज नेवल यूनिट अजमेर के कमान अधिकारी, 11 एएनओ, 8 केयरटेकर, 13 पीआई स्टाफ, शिप मॉडलिंग तथा सिविल स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
धन्यवाद ज्ञापित
समापन समारोह में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की एएनओ लेफ्टिनेन्ट शैलजा राणावत ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एमबी साइंस कॉलेज की कैडेट केप्टन अविशी पालीवाल ने किया।



