उदयपुर में सिकल सेल जागरूकता रैली का आयोजन | RNT मेडिकल कॉलेज और महाराणा भूपाल चिकित्सालय की पहल
धरती आबा जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत उदयपुर में सिकल सेल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। RNT मेडिकल कॉलेज के सेंटर फॉर कोपेटेंस द्वारा आयोजित इस रैली में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
उदयपुर,
धरती आबा जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में सेंटर फॉर कोपेटेंस फॉर सिकल सेल डिजीज, महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिकल सेल पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को सिकल सेल रोग के प्रति जागरूक करना रहा।
रैली का नेतृत्व केंद्र के नोडल ऑफिसर डॉ. आर. एल. सुमन ने किया। उनके साथ सहायक नोडल ऑफिसर भूपेश जैन, नर्सिंग इंचार्ज ललित किशोर पारगी, स्टाफ सदस्य दर्शी व्यास, भावना, हिरल, संजू शर्मा, प्रकाश घाट, एवं दिवेश तिवारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज, उदयपुर की प्रधानाचार्य मनीषा व्यास भी उपस्थित रहीं। उनके साथ नर्सिंग ट्यूटर साधना और रेखा, तथा बीएससी और एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
रैली का शुभारंभ आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर से हुआ और यह विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए जनमानस तक सिकल सेल से जुड़ी अहम जानकारी और इससे बचाव के उपायों का संदेश देती रही। बैनर, पोस्टर और जागरूकता स्लोगन के माध्यम से आम नागरिकों को बताया गया कि यह बीमारी क्या है, इसके लक्षण क्या हैं, और समय पर जाँच व उपचार से इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है।
सिकल सेल रोग, एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जो भारत के कई आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर स्वास्थ्य समस्या बना हुआ है। इस रैली के माध्यम से विद्यार्थियों और चिकित्सा पेशेवरों ने समुदाय को इस रोग की पहचान, रोकथाम और उपचार के प्रति शिक्षित करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया। सड़कों पर निकली इस जागरूकता रैली ने न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जागृत की।