पीएम आवास योजना-ग्रामीण के आवासों का गहन निरीक्षण, लापरवाह कार्मिकों पर कार्रवाई के निर्देश
उदयपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत निर्माणाधीन व बंद पड़े आवासों का राज्य स्तरीय दल द्वारा गहन भौतिक निरीक्षण किया गया। लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पीएम आवास योजना-ग्रामीण के आवासों का गहन निरीक्षण, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
उदयपुर, 23 दिसंबर।
प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत जिले में प्रगतिरत, विवादित एवं बंद पड़े आवासों के राज्य स्तर से भौतिक निरीक्षण के निर्देशों की पालना में मंगलवार को पंचायत समिति गिर्वा क्षेत्र में गहन निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राज्य स्तरीय क्रियान्वयन, निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों के दल ने पंचायत समिति गिर्वा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के तहत निर्माणाधीन आवासों तथा पूर्ववर्ती इंदिरा आवास योजना (आईएवाई) एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के अंतर्गत बंद पड़े आवासों की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एएसओ अवशेष यादव ने विकास अधिकारी पंचायत समिति गिर्वा के साथ मौके पर पहुंचकर आवासों की भौतिक स्थिति का अवलोकन किया।
निरीक्षण दल द्वारा कार्य प्रगति, लाभार्थियों की स्थिति तथा निर्माण गुणवत्ता की विस्तार से जांच की गई। इस दौरान जहां निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया, वहीं कई स्थानों पर सुधार की आवश्यकता को देखते हुए मौके पर ही आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी जारी किए गए।
निरीक्षण उपरांत विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आवास निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मचारियों एवं कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्ता के अनुरूप होना चाहिए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराया जा सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निरंतर निरीक्षण के माध्यम से कार्यों की गुणवत्ता व प्रगति की निगरानी की जाती रहेगी।



