एमबी हॉस्पिटल उदयपुर में शुरू हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, मिलेगी 95% तक सस्ती दवाएं
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ। मरीजों को 50 से 95% तक कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाएं मिलेंगी। लम्बी बीमारी वाले रोगियों के लिए बड़ी राहत।
एमबी हॉस्पिटल में शुरू हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, मरीजों को 95% तक सस्ती दवाओं का लाभ
उदयपुर, 19 नवंबर 2025।
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय (एमबी हॉस्पिटल), उदयपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का विधिवत शुभारम्भ किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।
डॉ. सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना को राज्य सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल में संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मरीजों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयाँ अब ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 95 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। इससे विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र से उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आने वाले मरीज लाभान्वित होंगे। केंद्र का संचालन अस्पताल परिसर में कोटेज वार्ड के समीप किया जा रहा है, जहाँ आमजन आसानी से आवश्यक दवाइयाँ प्राप्त कर सकेंगे।

जन औषधि केंद्र से उन मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा जो लंबी अवधि तक दवाइयाँ लेने वाले रोगों से जूझ रहे हैं, जैसे –
-
डायबिटीज
-
गुर्दे का रोग
-
लीवर संबंधित रोग
-
गठिया
-
कैंसर
आदि।
उद्घाटन समारोह में नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती श्रीदेवी एम., श्रीमती नूरानी मेइड़ा, श्री जितेन्द्र भटनागर (कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक), प्रशासनिक अधिकारी श्री एच.सी. मीणा, ओपीडी इंचार्ज श्री हेमन्त अमेटा, फार्मासिस्ट, जन औषधि केंद्र संचालक एवं प्रोप्राइटर श्री प्रांशु कुमावत, सलाहकार श्री अनिल शर्मा, सहित अन्य चिकित्सा कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।



