19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी लखनऊ में उदयपुर का परचम, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
उदयपुर जिले के स्काउट गाइड दल 23 से 29 नवंबर लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। राजस्थान का 1652 सदस्यीय दल विशेष ट्रेन से रवाना होगा।
उदयपुर के स्काउट गाइड करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर दमखम का प्रदर्शन
19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी लखनऊ में होगा शौर्य प्रदर्शन
उदयपुर, 19 नवंबर। भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जा रही है, जिसमें उदयपुर जिले के स्काउट गाइड दल भी जिले का परचम लहराएंगे।

उदयपुर संभाग के डिप्टी कंटीजेंट लीडर और सी.ओ. स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि जंबूरी का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय जंबूरी में फूड प्लाज़ा, झांकी प्रदर्शन, स्किलोरामा, एथनिक झलक, कैंप फायर शो, लोक नृत्य, संस्कृति प्रदर्शन, फिजिकल डिस्प्ले, स्काउट–गाइड स्किल्स प्रदर्शन सहित कई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए राजस्थान राज्य सम्मेलन शिविर 18 से 21 नवंबर तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र, जगतपुरा (जयपुर) में जारी है।
राजस्थान प्रदेश का 1652 सदस्यीय विशाल दल 21 नवंबर को स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के नेतृत्व में विशेष ट्रेन द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होगा।
उदयपुर से प्रतिनिधित्व

उदयपुर जिले के स्काउट विभाग की ओर से द स्कॉलर एरिना स्कूल के स्काउट मास्टर भगवती लाल साहू और तुलसी अमृत उमावि, कानोड़ के मांगीलाल गायरी के नेतृत्व में स्काउट्स जंबूरी में भाग ले रहे हैं।
उदयपुर संभाग से शामिल दल
मण्डल दल नेता नगेंद्र कुमार मेहता (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, झल्लारा), उप दल नेता सुरेन्द्र कुमार पाण्डे (सी.ओ. स्काउट, मण्डल मुख्यालय उदयपुर), गाइड दल नेता चेतना सारंगदेवोत (प्रधानाचार्य, लदानी), उप दल नेता अभिलाषा मिश्रा (सी.ओ. गाइड), क्वार्टर मास्टर चंद्र शंकर श्रीवास्तव (सी.ओ. स्काउट, चित्तौड़गढ़), सर्विस रोवर्स पवन कुमार माली और स्काउट सहायक तुलसीराम औदिच्य इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।
राष्ट्रीय जंबूरी में भागीदारी से उदयपुर जिले के स्काउट गाइड को राष्ट्रीय मंच पर कौशल, अनुशासन और संस्कृति प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।



