राष्ट्रीय रोड सेफ्टी माह: नारायणपुरा टोल प्लाजा पर निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर

उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित नारायणपुरा टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एनएचएआई एवं उचित एक्सप्रेस वे द्वारा दो दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय रोड सेफ्टी माह: नारायणपुरा टोल प्लाजा पर निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर

राष्ट्रीय रोड सेफ्टी माह के तहत नारायणपुरा टोल प्लाजा पर निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर

उदयपुर, 15 जनवरी।
37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर उदयपुर–चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित नारायणपुरा टोल प्लाजा पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के तत्वावधान में उचित एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दो दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भिंडर थाना अधिकारी पूनाराम एवं मंगलवाड़ थाना के एएसआई जगदीश की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। शिविर के दौरान ट्रक चालकों सहित अन्य वाहन चालकों की आंखों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें मुफ्त चश्मे वितरित किए गए। 

इस अवसर पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सीट बेल्ट व हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, लेन अनुशासन, शराब पीकर वाहन न चलाने और तेज गति से बचने जैसे महत्वपूर्ण संदेश भी दिए गए। साथ ही सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। 

शिविर के समापन अवसर पर एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल चौधरी, टोल नाके के प्रोजेक्ट हेड सूर्यप्रताप सिंह, ऑपरेशन हेड इंतजार हुसैन, संजय शर्मा, विजय भारद्वाज, मुकेश शर्मा एवं नरेंद्र सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

उचित एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत राजमार्ग के प्रमुख जंक्शनों, स्कूलों, गांवों, ढाबों एवं होटलों पर भी व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया जा सके।