किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने किया पौधरोपण, कृषक संवाद में सुने किसानों के सुझाव
कृषि भवन परिसर में पौधरोपण कर हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत की गई। किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने उदयपुर में कृषक संवाद के माध्यम से किसानों से सुझाव और समस्याएं जानीं।
उदयपुर, 15 जुलाई 2025।
राज्य किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी.आर. चौधरी ने मंगलवार को कृषि भवन परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण कर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके पश्चात पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने जिले भर से आए प्रगतिशील किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया।
इस संवाद कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, समाजसेवी श्री पुष्कर तेली, श्री चंद्रगुप्त सिंह चौहान, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री निरंजन सिंह राठौड़ सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री चौधरी ने किसानों से सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं के लाभ और उनके नवाचारों की जानकारी ली। किसानों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए खेती में किए गए प्रयोगों और नवाचारों की जानकारी दी, जिससे कृषि उत्पादन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
कृषक संवाद के दौरान किसानों ने फसल बीमा, सिंचाई, तकनीकी प्रशिक्षण, अनुदान योजनाओं और बाजार तक पहुंच जैसी समस्याएं भी आयोग के समक्ष रखीं। श्री चौधरी ने आश्वासन दिया कि सभी सुझाव और समस्याएं राज्य सरकार तक पहुंचाकर समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और किसानों से नवीन कृषि तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया।