लेकसिटी राखी फेस्ट 2025: 'ओपन स्टेज' पर चमकी उदयपुर की प्रतिभा, योगेश भाट बने विजेता

लेकसिटी राखी फेस्ट 2025 के 'ओपन स्टेज' इवेंट में उदयपुर की उभरती प्रतिभाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। योगेश भाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जानिए कार्यक्रम की झलक और विजेताओं की सूची।

लेकसिटी राखी फेस्ट 2025: 'ओपन स्टेज' पर चमकी उदयपुर की प्रतिभा, योगेश भाट बने विजेता

लेकसिटी मॉल एवं बंधन टीवी भारत के संयुक्त आयोजन "लेकसिटी राखी फेस्ट 2025 – ओपन स्टेज प्रतियोगिता" ने 13 जुलाई को उदयपुर की रचनात्मक प्रतिभाओं को एक भव्य मंच प्रदान किया। मॉल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न कोनों से चुने गए 40 प्रतिभागियों में से 30 ने मंच पर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।

गीत-संगीत से लेकर शिव तांडव तक छाया जादू
प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, कविता पाठ, स्टोरी टेलिंग और शिव तांडव जैसे रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

  • गिटार संग भावुक गीतों ने माहौल को संगीतमय बनाया

  • लता मंगेशकर व महेंद्र कपूर के गीतों ने पुरानी यादें ताजा कीं

  • शिव तांडव नृत्य ने दर्शकों को ऊर्जा से भर दिया

  • कविताओं व कहानियों ने सामाजिक संदेशों को जीवंत किया

विजेताओं की सूची:

  • प्रथम स्थान: योगेश भाट

  • द्वितीय स्थान: विवेक सुथार

  • तृतीय स्थान: रामावतार सारस्वत

  • सांत्वना पुरस्कार: नारायण जी लोहार व आराध्या वैष्णव

विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और पैंटालूंस की ओर से आकर्षक गिफ्ट वाउचर प्रदान किए गए। वहीं सभी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप मेडल पहनाए गए।